नोहटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अभाना में जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार..

Spread the love


अभाना में जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गए 10 आरोपी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई..
दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम अभाना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जुआ फड़ पर छापा मारा। यह जुआ फड़ यादव ढाबा के पीछे, पेट्रोल पंप के पास संचालित हो रहा था। नोहटा थाना प्रभारी अरवेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने मौके से 10 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया, जिनके पास से 52 ताश के पत्तों सहित करीब 41 हजार रुपये बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:

  • दीपक पिता नरेंद्र सिंह (33 वर्ष)
  • गोलू उर्फ दिनेश पिता बाबूलाल पांडे (32 वर्ष)
  • अर्पित पिता विजय यादव (22 वर्ष)
  • सतीश पिता उदयचंद जैन (40 वर्ष)
  • आशीष पिता सुभाष मोदी (38 वर्ष)
  • सोनू पिता लल्लू आठ्या (28 वर्ष)
  • निखिल पिता परमानंद सैनी (32 वर्ष)
  • अजय पिता बलदेव राजपूत (38 वर्ष)
  • चीनी उर्फ अभिषेक पिता अनिल जैन (33 वर्ष)
  • प्रमोद पिता मुरन यादव (40 वर्ष)
    ये सभी आरोपी ग्राम अभाना के निवासी हैं।
    पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
    इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरवेंद्र सिंह के साथ ASI पवन तिवारी, ASI माधव राय, प्रधान आरक्षक प्रदीप, प्रधान आरक्षक हर्ष पाठक और आरक्षक रविकांत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
    गांव में चर्चा:
    इस कार्रवाई को लेकर गांव में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सही कदम बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे चुनावी राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कुछ आरोपी राजनीतिक दलों से भी जुड़े हुए थे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com