मक्का की खेती प्रोत्साहन के लिए बेहतर प्लानिंग के साथ काम किया जाये-सांसद राहुल सिंह
नरवाई न जलाई जाये इस दिशा में काम किया जाये
अमृत सरोहर में 113 तालाब बने हैं सभी की जाँच होगी
मॉडल रोड का कार्य प्रारंभ हो गया है, खंबे गढ़ रहे हैं
जहां पर नलकूप की व्यवस्थाएं नहीं हैं वहां व्यवस्था
की जाये–जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटैल
सारे मुद्दों पर कार्रवाई हो जाये यह सुनिश्चित किया जायेगा–कलेक्टर कोचर
आवास प्लस 2024 सर्वे की दी गई जानकारी, बताया गया अब तक 91 हजार सर्वे हुआ,
ग्रामवार सर्वे तिथिया तय कर कार्रवाही जारी
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
दिए गये अहम् दिशा-निर्देश
दमोह :
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, जनपद अध्यक्ष प्रीती कमल ठाकुर, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, वनमंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे,एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, सहित समिति सदस्यगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में सांसद राहुल सिंह ने कृषि अधिकारियों से कहा है की मक्का की खेती को प्रोत्साहन के लिए पूर्व बैठक में निर्देश दिए गए थे, इसमें बेहतर काम किया जाए इसमें काफी संभावना है। उन्होंने बालाकोट से चिरई मनका, बटियागढ़-सौरई आदि अन्य मार्गो का प्रधानमंत्री सड़क में शामिल करने परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के स्टापडेम और जलाशयों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि इनमें जो आवश्यक कार्रवाई है सुधार आदि कराई जाए।
सांसद श्री लोधी ने नर्मदा सुनार नदी को जोड़ने के संबंध में चर्चा करते हुए नदी जोड़ने क संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा जितने भी हैंडपंप है, जिनका सुधार आवश्यक है, अभी ही करा लिए जाएं। सांसद श्री लोधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलकर वसूली के लिए सभी से मिलकर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने 7 मार्च को जन औषधि केंद्र में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम रखने की बात करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से शामिल होंगे।
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा मुख्य रूप से जो अमृत सरोवर और तालाब की जांच का विषय आया उसमें टीम गई हुई है, और यह भी तय किया गया है, 113 अमृत सरोवर पूरे दमोह जिले में बने हुये थे, जो 08 तालाब है, उनकी जांच होने के बाद टीम गठित होकर सभी 113 तालाबों की जांच होगी, यदि कहीं उनकी गुणवत्ता और उनके कार्य में यदि कोई कमी पाई जाती है तो जो भी दोषी होगा, जिन्होंने काम किये है और जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी, प्रारंभिक रूप से यह तय किया गया है। उन्होने कहा सहयोग से ओवरब्रिज की लाईट चालू हुई है, दमोह बेहतर हो, व्यवस्थाएं बेहतर हो उसके लिये सभी जनप्रतिनिधि लगे हुये है, जो भी बेहतर होगा जनप्रतिनिधि के तौर पर करेंगे।
उन्होंने कहा अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक होती रहती है कि किस प्रकार से पानी की व्यवस्था बेहतर की जाए, पंचमनगर बांध के विषय में वहां पर पाइप लाइन नहीं बिछ पा रही है, उसको लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा निरंतर अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक लेकर काम अच्छी तरह से हो जाए, सारी योजनाएं जमीन पर उतर जाएं, इसको लेकर हर 3 माह में दिशा की बैठक होती है। मुख्य रूप से पराली का विषय बार-बार आ जाता है, खेती-किसानी का काम जब पूरा हो जाता है और जब गेहूं कट जाता है, उसके बाद जो बचता है, उसको जला देते हैं, उसमें भी गाइडलाइन तय की गई है, जिससे वातावरण भी खराब ना हो। एक बड़ा विषय है जो पिछली बार मॉडल रोड का आया था, उसका कार्य भी प्रारंभ हो गया है, खंबे गढ़ रहे हैं, मॉडल रोड भी बनकर तैयार हो जाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा आज जिला निगरानी समिति की बैठक हुई है जिसमें मुख्य निर्णय लिया गया है कि जो किसान गेहूं की फसल के बाद नरवाई में आग लगा देते हैं उन्हें मुख्य रूप से जागृत करना है, कि नरवाई में आग नहीं लगानी है, इससे मृदा संरक्षण में हानि होती है और आने वाली फसल में भी हानि होती है। उन्होंने कहा जिन जगहों और स्कूलों के लिए सड़कें नहीं है, उनके लिये सड़क निर्माण हो सके, गर्मी का सीजन आने वाला है उसके लिए भी निर्णय दिए गए हैं जहां-जहां पाइपलाइन खराब है या जहां पर नलकूप की व्यवस्थाएं नहीं है वह व्यवस्था की जाए और पीने योग्य जल हर घर में पहुंचे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा बैठक में विभिन्न विकास योजना और हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा सांसद जी ने की है। विभिन्न कार्यों के संबंध में उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं, खासतौर से नरवाई जलाने के संबंध में, हार्वेस्टर के रेगुलेशन के संबंध में, तालाबों की जांच के संबंध में कई चीजों में उन्होंने समय सीमा के साथ निर्देश दिए हैं, कि इतने समय के अंदर यह काम हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा पूरी टीम का प्रयास रहेगा कि जो समय सीमा निर्धारित की गई है और जो निर्देश दिए गये हैं, उनका पालन करेंगे अगली बैठक से पहले सारे मुद्दों पर कार्रवाई हो जाए यह सुनिश्चित किया जायेगा।
आयोजित बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे ने आवास प्लस 2024 सर्वे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी जगह सर्वे की कार्रवाई जारी है, हितग्राही भी ऑनलाइन एंट्री कर सकता है, इस हेतु कैंप भी लगाए जा रहे हैं। अब तक 91 हजार सर्वे का कार्य हो गया है, ग्राम सर्वे की तिथियां तय कर उनका प्रचार प्रचार भी कराया गया है। बैठक में समिति के सम्माननीय सदस्यगण और जिला अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर: कलेक्टर कोचर ने किया जून परीक्षा में भाग लेने का आग्रह..