दमोह में 5 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा वसूली पखवाड़ा, बकायादारों को नोटिस..
दमोह। तहसीलदार दमयंतीनगर/दमोह ने सभी बकायादारों को सूचित किया है कि वे 20 मार्च 2025 तक अपने बकाया भू-राजस्व और डायवर्सन शुल्क का भुगतान कर दें। ऐसा न करने पर उनकी भूमि, मकान या दुकान कुर्क कर दी जाएगी और नीलाम कर दी जाएगी।
तहसीलदार ने कहा कि बकायादारों को अप्रिय स्थिति से बचने के लिए समय पर भुगतान करना चाहिए और चालान तहसील कार्यालय में जमा करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को भुगतान करने में कठिनाई हो रही है, वे तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
वसूली पखवाड़ा 5 मार्च से 20 मार्च 2025 तक चलेगा। इस दौरान तहसील कार्यालय बकायादारों से बकाया राशि वसूलने के लिए विशेष अभियान चलाएगा।
बकायादारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
- बकाया भू-राजस्व और डायवर्सन शुल्क का भुगतान 20 मार्च 2025 तक करना होगा।
- भुगतान न करने पर भूमि, मकान या दुकान कुर्क कर नीलाम कर दी जाएगी।
- भुगतान करने में कठिनाई होने पर तहसील कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
तहसीलदार ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे समय पर भुगतान कर अप्रिय स्थिति से बचें।
दमोह में 15 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं खरीदी के लिए प्रशिक्षण, अनियमितता करने वालों पर रोक..
दमोह : रबी विपणन वर्ष 2025-26 में 15 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं खरीदी के लिए गुणवत्ता नियंत्रण प्रशिक्षण कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की उपस्थिति में हुआ। भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता नियंत्रक प्रबंधक एन.एस. खराड़ी ने प्रशिक्षण दिया।
कलेक्टर कोचर ने प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श खरीद केंद्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि पहले अनियमितता करने वाले या संतोषजनक ढंग से काम न करने वाले ब्लैकलिस्टेड संगठनों और व्यक्तियों को खरीद कार्य में शामिल न किया जाए। उन्होंने खरीद के दौरान आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश पटेल, सहकारी बैंक के महाप्रबंधक अनुपम खरे, नान के जिला प्रबंधक लक्ष्मण राजावत, सर्वेयर पर्यवेक्षक शुभम अग्रवाल और दमोह जिले के सभी ब्लॉकों के समिति प्रबंधक उपस्थित थे।
मुख्य बातें:
- गेहूं की खरीद 15 मार्च से शुरू होगी।
- प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श खरीद केंद्र बनेगा।
- अनियमितता करने वाले ब्लैकलिस्टेड संगठनों और व्यक्तियों को खरीद कार्य में शामिल नहीं किया जाएगा।
- खरीद के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई और निर्देश दिए गए।
कलेक्टर कोचर ने खरीद प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया है।
ट्रैफिक और परिवहन की टीम का संयुक्त प्रयास
जिला कलेक्टर के निर्देशों पर अमल शुरू यातायात थाने में ई-रिक्शा का किया गया रजिस्ट्रेशन..
हर ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा को अब दिए जा रहे यूनिक नम्बर, चिपकाये गए स्टिकर..
ऑटो की नंबरिंग पीले एवं ई-रिक्शा की नंबरिंग हरे रंग से की गई..
दमोह : 05 मार्च 2025
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों पर अमल प्रारंभ किया गया। इस सबंध में यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को में बताया शहर में ऑटो एवं ई-रिक्शा की बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए इनके व्यवस्थित रूप से संचालन हेतु थाना यातायात द्वारा ऑटो एवं ई-रिक्शा के समस्त दस्तावेजों की चेकिंग, चालक के लाइसेंस की चेकिंग कर नंबरिंग की गई। साथ ही चालक को अपना चरित्र सत्यापन करने हेतु पाबंद किया गया हैं।
उन्होंने कहा जो भी ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक है वह अपने वाहन के समस्त दस्तावेज, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तथा मालिक और चालक का पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड और वाहन सहित थाने में उपस्थित होकर नंबरिंग करा सकते है। उन्होंने बताया ऑटो की नंबरिंग पीले एवं ई-रिक्शा की नंबरिंग हरे रंग से की गई हैं।
ट्रांसमिशन लाइनों की ड्रोन से सघन पेट्रोलिंग करने वाला देश का शुरूआती राज्य..
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता आर.एस. बघेल के विशिष्ट प्रयासों से ट्रांसमिशन लाइनों की ड्रोन से सघन पेट्रोलिंग करने वाला देश का शुरूआती राज्य है। मध्यप्रदेश के इस मॉडल को देश की अन्य विद्युत यूटिलिटी ने भी अपनाया। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने ड्रोन पेट्रोलिंग से प्राप्त डाटा का व्यापक विश्लेषण एवं अन्वेषण कर ट्रांसमिशन लाइनों का मेंटेनेन्स सटीकता से किया, जिससे एम.पी. ट्रांसको की लाइनों के ब्रेकडाउन में कमी लाई जा सकी है।
More Stories
पथरिया का यह 07 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन..
श्री लक्ष्मण कुटी धाम की वर्षगांठ पर विशाल शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन..
लापरवाही के चलते संविदा चिकित्सक डॉ. गीतांजलि सिद्दम की सेवाएं समाप्त..