दमोह पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 8 फरार आरोपियों पर 13 हजार का इनाम घोषित
दमोह: दमोह जिले में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 8 अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों पर कुल 13 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
इनमें से दो आरोपियों, रितिक पिता नीरज सासी सिसोदिया और गणेश पिता तखत यादव पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम रखा गया है। रितिक पर दमोह देहात थाने में धारा 305(ए), बीएनएस और 331(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है, जबकि गणेश पर नोहटा थाने में धारा 137(2), 87, 64(1), 64(2)एम, 3(5) बीएनएस, 3(1)डब्लू (II), 3(2) व्ही एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
इसके अलावा, याशु पिता कमलेश्वर ईसाई, राज पिता भगवती रजक और दो अज्ञात आरोपियों पर डेढ़-डेढ़ हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। याशु और राज पर दमोह देहात थाने में धारा 305, 331 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है, जबकि अज्ञात आरोपियों पर पथरिया थाने में धारा 363 ता.हि. और कोतवाली दमोह में धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ने अभिषेक गुप्ता और तखत सिंह लोधी पर एक-एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अभिषेक पर दमोह देहात थाने में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि तखत सिंह लोधी पर तेजगढ़ थाने में धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति इन आरोपियों को गिरफ्तार करवाएगा या इनकी गिरफ्तारी में मददगार साबित होगा, उसे नकद इनाम दिया जाएगा। इनाम देने का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का होगा।
More Stories
कोरिडोर बनने से बुंदेलखंड का नाम बॉदकपुर के नाम से जाना जाएगा-सांसद राहुल सिंह लोधी..
चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख से अधिक का माल बरामद..
दमोह के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रदेश को किया गौरवान्वित: कलेक्टर कोचर ने किया सम्मानित..