होली पर बंद दुकानों से बिकी शराब से हुए झगड़े व एक्सीडेंट
138 से अधिक घायल व गंभीर पहुंचे अस्पताल
दमोह- होली पर शासन भले ही ड्राई डे घोषित कर शराब दुकानों को बंद रखवाता है, लेकिन शराब की बंद दुकानों से ही ब्लैक में शराब बेचकर लाखों के बारे न्यारे करते हैं। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शटर बंद दुकानों के बाहर शराब दुकान के कर्मचारी महंगे दामों पर भरपूर शराब उपलब्ध कराते रहे। जिसे पीकर हुए झगड़ों 76 लोग घायल हुए। वहीं सडक़ दुर्घटनाओं 43 घायल होकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं 19 जहर खुरानी के मामले सामने आए जहां भी कहीं न कहीं शराब ही कारण बनती नजर आई है। इस तरह शराब खोरी के चक्कर में 138 झगड़ों, दुर्घटना व जहरखुरानी से अस्पताल पहुंचे। वहीं 100 से अधिक ऐसे भी मरीज अस्पताल पहुंचे जिन्हें नशा खोरी करने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया।
दमोह में पिछले होली पर 24 घंटे में अलग ही रेकार्ड बनाया है। होली पर जिला अस्पताल में क्षमता से दोगुने मरीज भर्ती हुए । होली को देखते हुए इस बार चौबीस घण्टे तीन डाक्टर्स को तैनात किया गया। लेकिन दिन रात लगातार आए मरीजों से इंताम भी नाकाफी साबित हुए। 300 मरीजों की क्षमता वाले अस्पताल में 600 मरीज पहुंचने पर 200 से अधिक मरीजों को पलंग भी नसीब नहीं हुआ था। जिससे मरीज जमीन पर ही इलाज कराने के लिए विवश हो रहे थे। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशुतोष पटेल के मुताबिक होली के मद्देनजर अस्पताल प्रबंधन ने पहले से ही इंतजाम किये थे और पिछले सालों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इंतजामात किए गए थे लेकिन इस बार सम्भावनाओं से कहीं ज्यादा मरीज यहां आए है। ये दशा और आंकड़े सिर्फ जिला अस्पताल के है जबकि जिले की हटा सिविल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अलग आंकड़े हैं। इस तरह की स्थिति केवल शराब खोरी के कारण सामने बनाई है, जिसमें झगड़ों की दर्ज संख्या सबसे अधिक है।
घाटा कवर किया शराब दुकान संचालकों ने
ड्राई डे पर शराब दुकान के शटर तो बंद दिखाई देते रहे, लेकिन इन बंद शटरों के बाहर कंपनी के कर्मचारी तैनात रहे। जिन्होंने ब्लैक में शराब बेची। अवैध शराब बिक्री की पुलिस को भी जानकारी लगती रही, लेकिन पुलिस केवल औपचारिकताएं पूरी करती रही। आने से पहले काफी दूर पहले से पुलिस सायरन बजाकर शराब बेचने वालों को सचेत कर आगे निकलती रही और शराब लगातार बिकती रही।
More Stories
अंबेडकर जयंती पर मानवता और सामाजिक समरसता का संदेश..
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..