थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर वाहन पार्किंग करने वालों को दी समझाइस
बस स्टैंड पर अंदर लगेंगी यात्री बसें, ऑटो स्टैंड भी अंदर ही होगा संचालित
नॉन स्टॉप बसे बाईपास से निकालने के लिए स्टाफ को किया निर्देशित
दमोह : जबेरा बस स्टैंड का सौंदर्यकरण व बस स्टैंड को सुव्यवस्थित करने, बस स्टैंड का मार्केट चालू करने बीते कुछ दिन पूर्व लोगों की शिकायतों के आधार पर एसडीएम सौरव गंधर्व के निर्देशन में तहसीलदार सोनम पांडे के मार्गदर्शन व नायब तहसीलदार अटल विहारी बर्मा के नेतृत्व में बस स्टैंड का अतिक्रमण हटाया गया था परंतु बस स्टैंड का मलमा अभी तक नहीं हटाया गया था व बसे स्टैंड पर नहीं लग रही थी मुख्य मार्ग पर रुकती थी। यातायात व्यवस्था अवस्थित थी जिसको लेकर लगातार सड़क दुर्घटना घटित हो रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने स्टाप सहित पहुंचकर बस स्टैंड का शाम 5 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बस संचालकों को समझाइए दी गई। बस स्टैंड पर खड़े प्राइवेट वाहनो को हटाया गया।व ऑटो स्टैंड चालू करने की बात कही गई। इसके साथ ही मलमा के संबंध में सरपंच शिवलाल धुर्वे,सचिव कल्लू यादव से बातचीत की तत्काल ही जेसीबी की मदद से वहां का मलमा हटाया गया। जल्द से जल्द बस स्टैंड पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने हिदायत भी की बस स्टैंड पर यदि कोई भी वाहन पार्किंग करता है या प्राइवेट वाहन खड़ा करता है तो चालानी कार्रवाई की जावेगी। इसके साथ ही नॉनस्टॉप बसों को समझाइश दी गई की यहां पर स्टाप न होने की वजह से बाईपास से बाहर बसे निकाले ताकि सड़क दुर्घटना पर अंकुश लग सके। बस स्टैंड खाली होने से कल से यहां पर सभी बसे अंदर लगाई जाएगी व ऑटो स्टैंड भी यहीं पर संचालित होगा।
समाचार के साथ फोटो डी-01 से 03 तक
—000—
विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित, जल संरक्षण की ली गई शपथ
दमोह : 22 मार्च 2025
विश्व जल दिवस 2025 के अवसर
More Stories
अंबेडकर जयंती पर मानवता और सामाजिक समरसता का संदेश..
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..