दमोह जिले के थानों में पुलिस अधिकारियों का औचक निरीक्षण, आईजी से लेकर एसडीओपी तक सक्रिय..
दमोह/हटा/पथरिया/तेंदूखेड़ा: दमोह जिले के विभिन्न थानों में पुलिस अधिकारियों ने अचानक निरीक्षण किया। सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रमोद वर्मा ने पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पथरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी सुधीर बेगी और पुलिस स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।

इसी तरह, दमोह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमवंशी ने 22-23 मार्च की मध्यरात्रि को नोहटा और जबेरा थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने थानों के अभिलेखों का अवलोकन किया, सीसीटीवी कैमरों और जब्त वाहनों की जांच की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने अन्य राजपत्रित अधिकारियों को भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने रात के गश्त बिंदुओं पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जांच की और 100 डायल के नोडल पॉइंट और एफआरबी बुक की भी जाँच की। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आगाह किया कि भविष्य में भी किसी भी थाने का औचक निरीक्षण किया जा सकता है और काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एएसपी, सीएसपी और एसडीओपी ने भी किया निरीक्षण
अतिरिक्त एसपी संदीप मिश्रा ने देर रात हटा, बटियागढ़ और रजपुरा थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने हटा में सब इंस्पेक्टर सौरभ शर्मा, बटियागढ़ में थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी और रजपुरा थाना प्रभारी सरदार सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन ने रनेह और गैसाबाद थानों का निरीक्षण किया, जबकि पथरिया एसडीओपी रघू केसरी ने मगरोन थाने का निरीक्षण किया और हिंडोरिया थाने का भी दौरा किया।

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने सिटी कोतवाली और देहात थाने का निरीक्षण किया। तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर ने तेंदूखेड़ा और तेजगढ़ थानों का औचक निरीक्षण किया।
More Stories
अंबेडकर जयंती पर मानवता और सामाजिक समरसता का संदेश..
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..