शहीद दिवस पर दमोह में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने दिखाया उत्साह..

Spread the love

शहीद दिवस पर दमोह में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने दिखाया उत्साह
दमोह: 23 मार्च, शहीद दिवस के अवसर पर, दमोह में रक्तदान जीवनदान सेवा समिति और नेशनल इंटीग्रेटेड आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट संस्था ने मिलकर ‘संवेदना 2’ के तहत एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था।
शिविर में दमोह जिले के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 30 यूनिट रक्त दान किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा और सुधीर असाटी भी शिविर में उपस्थित रहे और उन्होंने युवाओं के इस नेक कार्य की सराहना की।
रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के सदस्य लक्ष्मीकांत पौराणिक, हिमांशु ताम्रकार, अक्षय दीक्षित, विनय विश्वकर्मा, आशीष जैन बाबा, आशीष बंटी गुप्ता, शुभम सोनी, सम्यक सिंघई, राम मिश्रा, खुशबू ताम्रकार और रेखा तिवारी ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोशल मीडिया चैनल ‘हमाओ दमोह’ से रीतू दीदी और श्वेता श्रीवास्तव ने भी अपना योगदान दिया।
ब्लड बैंक के स्टाफ श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती उषा यादव, संजय प्यासी और अनुपम खरे ने भी शिविर में सहयोग किया।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख नाम हैं: श्रीमती सविता असाटी, लक्ष्मीकांत पौराणिक, राघवेंद्र सिंह, शैलेंद्र राय, अक्षय शर्मा, गुलशन, अशोक तिवारी, संदीप राज, गणेश कुशवाहा, निखिल निशु जड़िया, राजेंद्र अहिरवाल, राजीव जैन राजू, गोविंद चक्रवर्ती, मनीष सोनी, विकास सोनी, दीपक सोनी, सुरेंद्र सिंह लोधी, महेंद्र साहू, प्रशांत जैन, विनय आहूजा, हर्षित ताम्रकार, हरवंश पटेल, चंद्रभान अहिरवार, दिनेश तिवारी, पंकज राय और संजय बंसल।
रक्तदान जीवनदान सेवा समिति ने आम जनता से भी रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com