विश्व हिंदू परिषद द्वारा घंटाघर पर तिलक बंधन कार्यक्रम आयोजित
दमोह: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहनों ने विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर हिंदू नववर्ष का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस उपलक्ष्य में संगठन द्वारा दमोह के हृदय स्थल घंटाघर पर एक तिलक बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर उपस्थित व्यापारियों, राहगीरों, बच्चों, बड़ों और माताओं-बहनों को तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला मंत्री ने वर्तमान पीढ़ी के कुछ युवाओं द्वारा अंग्रेजी नववर्ष पर डीजे और नशे के साथ मनाए जाने वाले आयोजनों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हमारी सभ्यता नहीं है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को यह बताना है कि हमारा हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है। उन्होंने बताया कि यह नववर्ष चैत्र नवरात्रि में माता रानी के आगमन के साथ शुरू होता है, जिसे पूजा-पाठ और व्रत रखकर मनाया जाता है। उन्होंने तिलक लगाने की हिंदू परंपरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मस्तिष्क पर तिलक लगाना हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।
कार्यक्रम में विभाग मंत्री नरेंद्र, जिला अध्यक्ष अजय खत्री, जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गिरजा त्रिपाठी, मातृशक्ति से श्रीमती संध्या मिश्रा, श्रीमती दुर्गा ठाकुर, श्रीमती सोना जैन, श्रीमती कंचन खरे, दीदी द्रोपदी ठाकुर, दुर्गावाहिनी से प्रीति वर्मन, सानू हजारी, मोनिका पटेल, रिया पूरानिया, भारती पटेल, अंशु यादव, अनुश्री जैन सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
इसके अतिरिक्त प्रचार प्रसार प्रमुख नितिन रैकवार, जिला सेवा प्रमुख अजय मिश्रा, गौरक्षा प्रमुख श्रवण पाठक, सुरक्षा सह प्रमुख आदित्य सेंगर, नगर मंत्री देवेश लोधी, नगर उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, नगर संयोजक सत्यम चौरसिया, सह संयोजक लकी चौरसिया, नगर गौ रक्षा प्रमुख रोहित शिवहरे, नगर बाबू शर्मा, अंश राजपूत, राज रैकवार, आशुतोष असाटी, निखिल ठाकुर और अन्य कार्यकर्ता बंधु भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
विहिप ने इस अवसर पर सभी देशवासियों को हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, श्री राम उत्सव, गुड़ी पड़वा और हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा घंटाघर पर तिलक बंधन कार्यक्रम आयोजित..

More Stories
बिटिया के विवाह की चिंता भी सरकार माता-पिता को नहीं करने देती-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह..
दमोह में गायत्री परिवार ने गंगा सप्तमी पर चलाया स्वच्छता अभियान..
नलकूप खनन में दोहरा मापदंड अपना रहा प्रशासन..