गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार का प्रयास, 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
दमोह, 05 अप्रैल 2025: रोजगार गारंटी परिषद् ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गौशालाओं को आर्थिक रूप से स्थिर, पर्यावरणीय नवाचार और ग्रामीण सशक्तीकरण के केंद्रों में बदलने के उद्देश्य से कॉर्पोरेट (सी.एस.आर), गैर-सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.), धार्मिक या धर्मार्थ ट्रस्ट और ज्ञान संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। रोजगार गारंटी परिषद् ग्रामीण विकास विभाग (एम.पी.एस.ई.जी.सी) आवश्यकतानुसार अंतिम तिथि में बदलाव भी कर सकता है।
इस संबंध में उप-संचालक पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग डॉ. पांडे ने बताया कि यह पहल जैविक एवं प्राकृतिक खेती, नवीकरणीय ऊर्जा (बायोगैस, बायो सीएनजी), ग्रामीण रोजगार एवं कौशल विकास, पशु कल्याण एवं पशु चिकित्सा, अनुसंधान एवं बाजार विस्तार जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए है। इच्छुक कॉर्पोरेट सी.एस.आर, एन.जी.ओ., धार्मिक या धर्मार्थ ट्रस्ट और ज्ञान संस्थान आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक अपना आवेदन ई-मेल के माध्यम से [ईमेल पता हटाया गया] पर या डाक द्वारा आयुक्त, नरेगा, एम.पी.एस.ई.जी.सी, चतुर्थ तल, विकास भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल 462027 के पते पर भेज सकते हैं। विस्तृत जानकारी wwwhttp://nregsmp.org पर उपलब्ध है।
जल गंगा संवर्धन अभियान: गांवों में दीवार लेखन से जल संरक्षण का संदेश
दमोह, 05 अप्रैल 2025: जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन अभियान परिषद से जुड़े स्वयंसेवी संगठन एवं नवांकुर संस्था धरातल जनकल्याण विकास समिति पथरिया सेक्टर के सहयोग से गांवों में जन जागरूकता के लिए दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। आदर्श ग्राम पिपरिया लुहार एवं पथरिया में इस अवसर पर दिलीप पटेल ने ग्रामीणों के बीच जल संरक्षण के महत्व पर बात रखी और उन्हें जल संरक्षण की शपथ दिलाई। दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश व्यापक रूप से फैलाया जा रहा है, ताकि लोग जल के महत्व को समझें और इसके संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से योगदान दें।
गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार का प्रयास, 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित..दमोह:जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन..

More Stories
दमोह में फर्जी हार्ट सर्जन का खुलासा, प्रयागराज से गिरफ्तारी..
दमोह में आज एमएलबी स्कूल में लगेगा बुक एक्सचेंज मेला, जरूरतमंद विद्यार्थी पा सकेंगे निशुल्क पुस्तकें..विवेकानंद चौक का किया जा रहा सौंदर्यीकरण..दमोह को मिलेगी एक और शासकीय लाइब्रेरी की सौगात, 15 अप्रैल से शुरू होगी ‘ज्ञान कुंज’..
असाटी समाज दमोह द्वारा लगाया गया भव्य नेत्र निशुल्क शिविर..भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन..द्वादशवर्षीय स्वाध्याय पाठयक्रम सागानेर द्वारा आयोजित परीक्षा नन्हें मंदिर में आज..