सेंट जॉन स्कूल को एनसीईआरटी पुस्तकों पर साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश..दमोह में 15 से 20 अप्रैल तक लगेगा पुस्तक, स्टेशनरी एवं गणवेश मेला..13 अप्रैल को लगेगा बुक एक्सचेंज मेला, कलेक्टर ने की सफल बनाने की अपील..

Spread the love

दमोह कलेक्टर का सेंट जॉन स्कूल को एनसीईआरटी पुस्तकों पर साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश..
दमोह: जिले के कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार कोचर ने सीबीएसई से संबद्ध सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सत्र 2025-26 के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों के स्थान पर निजी प्रकाशकों की महंगी पुस्तकें लागू करने के संबंध में 09 अप्रैल 2025 की शाम 5 बजे तक साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कि जिले के अन्य सीबीएसई स्कूलों द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक सभी कक्षाओं में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू की गई हैं। ऐसे में सेंट जॉन स्कूल प्रबंधन द्वारा एनसीईआरटी की जगह अन्य निजी प्रकाशन की पुस्तकें लागू करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा बिना किसी ठोस आधार के एनसीईआरटी की तुलना में 6 से 12 गुना अधिक कीमत वाली महंगी पुस्तकें लागू करना संज्ञान में आया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा ने बताया कि पाठ्यक्रम और सिलेबस के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में दायर याचिका क्रमांक 2900/2016 में पारित निर्णय और सीबीएसई एफिलिएशन बाय लॉज 2018 के प्रावधानों के तहत, विद्यालय प्रबंधन को निजी प्रकाशकों की पुस्तकें लागू करने के संबंध में प्राचार्य और प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित घोषणा पत्र और निजी प्रकाशकों की पुस्तकें लागू करने के प्रस्ताव का स्पष्ट आधार जिला समिति (निजी विद्यालय), जिला दमोह को 09 अप्रैल 2025 की शाम 05 बजे तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

दमोह में 15 से 20 अप्रैल तक लगेगा पुस्तक, स्टेशनरी एवं गणवेश मेला..
दमोह: जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग दमोह के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 15 अप्रैल 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दमोह के प्रांगण में 06 दिवसीय पुस्तक, स्टेशनरी एवं गणवेश मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने बताया कि इस पुस्तक/स्टेशनरी एवं गणवेश मेले के सफल आयोजन के संबंध में जिले के समस्त पुस्तक/स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, फुटवेयर/शूज एवं स्कूल बैग, स्पोर्ट्स किट, जूते, मोजे आदि विक्रेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज, 08 अप्रैल 2025 को शाम 04 बजे कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई।
श्री नेमा ने जिले के सभी पुस्तक, स्टेशनरी, शैक्षणिक सामग्री, बैग, यूनिफॉर्म, स्पोर्ट्स किट, जूते, मोजे आदि के विक्रेताओं से उक्त बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में उपस्थित होकर विक्रेता पुस्तक, स्टेशनरी एवं गणवेश मेले में स्टॉल लगाने की अपनी सहमति या असहमति प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेले में स्टॉल पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

दमोह में 13 अप्रैल को लगेगा बुक एक्सचेंज मेला, कलेक्टर ने की सफल बनाने की अपील..
दमोह: जिले में एक नई पहल करते हुए 13 अप्रैल 2025 को एमएलबी स्कूल, घंटाघर के पास बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराना है, वहीं अभिभावक अपने बच्चों की पुरानी पुस्तकें दान कर सकेंगे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बुक एक्सचेंज मेले की बैठक में कहा कि यह मेला जिले में एक नया कल्चर विकसित करेगा, जिससे लोग एक दूसरे की मदद कर सकेंगे। उन्होंने शासकीय और अशासकीय स्कूल प्रबंधनों से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने बताया कि मेले में बड़ी संख्या में पुस्तक दान करने वाले और निशुल्क पुस्तकों की आवश्यकता वाले विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों ने अपने सुझाव दिए। आयोजन समिति ने सभी प्राचार्यों से अभिभावकों को इस मेले की सूचना देने का अनुरोध किया ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
इस अवसर पर अभिभावकों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों को भी सादर आमंत्रित किया गया है, जो जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें अथवा अन्य लेखन सामग्री दान करना चाहते हैं। यह बैठक शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी।
बैठक में आनंद विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्राचार्य रमेश व्यास, तमसील कुरैशी, एपीसी मोहन राय, निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com