भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर दमोह में धूमधाम से निकली भव्य शोभा यात्रा..

Spread the love

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर दमोह में धूमधाम से निकली भव्य शोभा यात्रा
दमोह। 
नगर में परंपरानुसार जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर जैन समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  शोभायात्रा सिटी नल से प्रातः 8  बजे प्रारंभ होकर पुराना थाना बकोली चौराहा घंटाघर राय चौराहा होती हुई नसिया मंदिर जैन हाई स्कूल पहुंची जहां पर श्री जी का अभिषेक शांति धारा एवं आरती एवं पूजन संपन्न हुई श्रीजी की शांति धारा करने का सौभाग्य अभय बनगांव परिवार एवं विजय आयरन परिवार को प्राप्त हुआ

भगवान की आरती करने का सौभाग्य महेश दिगंबर परिवार को प्राप्त हुआ शांति धारा के पूर्व अनेक भक्तगनों ने 64 रिद्धि कलश से भगवान का अभिषेक किया। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक महेश दिगंबर एवं मीडिया प्रभारी सुनील वेजीटेरियन ने  बताया कि भीषण  गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने उत्साह पूर्वक शोभा यात्रा में सहभागिता की नसिया मंदिर में अभिषेक एवं पूजन उपरांत पुन शोभायात्रा राय चौराहा घंटाघर से धकट चौराहा चौधरी मंदिर बड़ा मंदिर से होती हुई सिटी नल पहुंची चांदी के रथ में विराजमान श्री जी की अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने अपने घर के सामने आरती उतारी एवं श्रीफल अर्पित किए शोभा यात्रा के निर्देशन एवं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जैन मिलन नगर शाखा प्रमुख को प्रदान की गई थी

जैन मिलन नगर शाखा के द्वारा समाधि सम्राट आचार्य विद्यासागर जी महाराज की चरण चिन्ह की एक विशेष झांकी निकाली गई शोभायात्रा में ढोल नगाड़ा डीजे आदि के अलावा बड़ी संख्या में रथ पर श्रावक श्रेष्ष्टि आकर्षक वेशभूषा में सवार  थे  शोभायात्रा में विभिन्न महिला मंडल को अपनी विशेष वेशभूषा में आमंत्रित किया गया था जो कि भगवान के भक्ति गीत गा रहे थे दमोह नगर के विभिन्न मंदिरों की समितियां जुलूस में झांकी के रूप में श्रीजी को पालना में झुलाकर अपने साथियों के साथ सम्मिलित थी युवा वर्ग जुलूस नृत्य गान करते हुए आगे बढ़ रहे थे इस बार छोटे-छोटे बच्चे बाद यंत्रों पर ढोल नगाड़े बज रहे थे जो की विशेष आकर्षण का केंद्र था शोभायात्रा के मार्ग को तोरण द्वारों बैनर झंडा आदि से आकर्षक ढंग से सजाया गया था

घंटाघर पर भगवान महावीर की आदम कद स्टैचू के साथ विशेष रूप से सजाया गया था सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रातः काल सिटी नल पर सिंघई धर्मशाला में शोभायात्रा के पश्चात भी अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई एवं जन्म कल्याण महोत्सव समिति के संयोजक महेश दिगंबर ने सभी श्रद्धालुगनों से शोभायात्रा में उत्साह पूर्वक परंपरागत वेशभूषा में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया। संचालन सुनील वेजीटेरियन पंडित आशीष जैन एवं नवीन निराला ने किया।

शोभायात्रा में सांसद राहुल सिंह पूर्व विधायक अजय टंडन रतनचंद घाट पिपरिया सिद्धार्थ मलैया भाजपा अध्यक्ष श्याम शिवहरे एवं पंडित मनु मिश्रा कपिल सोनी की विशेष उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com