स्वामित्व योजना का मानदेय और वेतन में देरी से नाराज पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दमोह: मध्य प्रदेश राजस्व कर्मचारी कल्याण संघ तहसील शाखा दमोह और दमयंती नगर के पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम दमोह को एक ज्ञापन सौंपा है। विवेक सिंह लोधी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तहसील के पटवारियों को स्वामित्व योजना के तहत मिलने वाला मानदेय कार्य पूरा होने के एक वर्ष बाद भी अप्राप्त है। इस मुद्दे को पटवारियों द्वारा कलेक्टर और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों के समक्ष लिखित और मौखिक रूप से कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इसके अतिरिक्त, पटवारियों ने अपने नियमित मासिक वेतन में हो रही अत्यधिक देरी पर भी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष से उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान में, राजस्व विभाग द्वारा पटवारियों को राशन ई-केवाईसी का कार्य सौंपा गया है, जबकि वे पहले से ही सीमांकन, कृषि संगणना, फार्मर आईडी और सीएम हेल्पलाइन जैसे महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों में व्यस्त हैं। पटवारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पिछले एक वर्ष से उनसे विभिन्न अभियानों और योजनाओं में लगातार कार्य लिया जा रहा है, जिसमें पंचायत विभाग और कृषि विभाग जैसे अन्य विभागों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, पटवारियों को कानून व्यवस्था, धार्मिक आयोजनों और अन्य सरकारी कार्यक्रमों में भी अपनी सेवाएं देनी पड़ती हैं, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं और कार्य में देरी होने पर उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से डांट और सजा भी मिलती है।
अपनी इन समस्याओं से परेशान और मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे पटवारियों ने राशन ई-केवाईसी का कार्य करने में असमर्थता जताई है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें स्वामित्व योजना का मानदेय प्राप्त नहीं होता, वे पंचायत विभाग का कोई भी कार्य नहीं करेंगे। यदि इसके बावजूद उन पर दबाव डाला जाता है, तो वे अपने मुख्य पदीय कार्यों जैसे सीमांकन, स्वामित्व योजना, सीएम हेल्पलाइन, कृषि संगणना और अन्य कार्यों को भी समय पर पूरा करने में सक्षम नहीं होंगे।
पटवारियों ने यह भी मांग की है कि यदि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता है, तो वे आगामी माह से वेतन मिलने तक कार्य नहीं करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने पटवारी से संबंधित कार्यों में होने वाली देरी और लंबित कार्यों के लिए संबंधित बाबू और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की भी मांग की है। इन मांगों को लेकर तहसील के समस्त पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
स्वामित्व योजना का मानदेय और वेतन में देरी से नाराज पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन..

More Stories
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..
हमें जो भी मिला है बाबा साहब अंबेडकर से मिला है- बसपा..