असाटी समाज दमोह द्वारा लगाया गया भव्य नेत्र निशुल्क शिविर..भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन..द्वादशवर्षीय स्वाध्याय पाठयक्रम सागानेर द्वारा आयोजित परीक्षा नन्हें मंदिर में आज..

Spread the love

असाटी समाज दमोह द्वारा लगाया गया भव्य नेत्र निशुल्क शिविर
648 मरीजों की आंखों का चेकअप उपरांत 477 को चश्मे वितरित कर 52 मरीज को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेत चित्रकूट के लिए जाने की दी सलाह

दमोह
। असाटी समाज दमोह की तीनों समितियो के द्वारा शहर स्थित असाटी वार्ड-1 संस्कार भवन में श्री सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण कर भव्य एक आयोजन किया गया.जिसमें असाटी समाज अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, युवा अध्यक्ष विनय असाटी और महिला अध्यक्ष नेहा असाटी ने बताया कि यह शिविर का आयोजन शुक्रवार सुबह 9 बजे से शुभारंभ हुआ, जो 3 बजे तक चलता रहा।

जिसमें सिर्फ असाटी समाज नहीं बल्कि सभी समाज के मरीजों ने पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाया. उन्होंने बताया कि लगभग 648 मरीजों की आंखों का चेकअप किया गया और 477 मरीजो को चश्मा प्राप्त हुए तथा 52 मरीज को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चित्रकूट के लिए रवाना किया जाएगा।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में तीनों समितियों के पदाधिकारी, संरक्षक, मार्गदर्शक मंडल, सलाहकार सदस्यों के साथ शिविर के संयोजक सत्यप्रकाश असाटी, सहसंयोजक शुभम सेवाराम असाटी और महिला सहसंयोजक नंदिनी सुरेंद्र असाटी का विशेष योगदान रहा. साथ ही इस भव्य व सफल शिविर आयोजन के विशेष आकर्षण के केंद्र रहे. इस अवसर पर चित्रकूट से आए डॉक्टर शुभम मिश्रा के अलावा समस्त असाटी समाज दमोह की विशेष उपस्थिति रही।

भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन

दमोह- शहर के स्थित गोकुलधाम में अशोक संध्या असाटी जुझार वालों के निज निवास पर हनुमान जन्मोत्सव पर जबलपुर नाका महिलाओं मंडल द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया

जिसमें बड़ी संख्या में अनेक महिलाएं की उपस्थिति रही साथ ही हनुमान जी, श्री राम दरवार के समक्ष पूजा अर्चना कर भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ,हनुमान चालीसा के साथ आरती की गई इस अवसर पर संध्या असाटी, साजन असाटी, नेहा असाटी, बंशु असाटी, मुन्नीबाई असाटी, रजनी असाटी, अंशी असाटी, हेमेंद्र असाटी (राजन) आदि उपस्थित रहे।

द्वादशवर्षीय स्वाध्याय पाठयक्रम सागानेर द्वारा आयोजित परीक्षा नन्हें मंदिर में आज..
दमोह।
 पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा से संचालित द्वादशवर्षीय स्वाध्याय पाठयक्रम सागानेर द्वारा आयोजित 2025 की परीक्षा में परिक्षार्थियों द्वारा भारी उत्साह दिखाया जा रहा है। परीक्षा के संयोजय संतोष अभिनाशी ने बताया कि दो चरणो में परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें 262 परीक्षार्थी पूरे जिले से बैठ रहे है। परीक्षा केन्द्र पार्श्वनाथ दिगंबर जैन नन्हें मंदिर जी दमोह में दिनांक 13 अप्रैल दिन रविवार को 1ः30 बजे से आयोजित होगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com