दमोह में आज एमएलबी स्कूल में लगेगा बुक एक्सचेंज मेला, जरूरतमंद विद्यार्थी पा सकेंगे निशुल्क पुस्तकें..विवेकानंद चौक का किया जा रहा सौंदर्यीकरण..दमोह को मिलेगी एक और शासकीय लाइब्रेरी की सौगात, 15 अप्रैल से शुरू होगी ‘ज्ञान कुंज’..

Spread the love

दमोह में आज एमएलबी स्कूल में लगेगा बुक एक्सचेंज मेला, जरूरतमंद विद्यार्थी पा सकेंगे निशुल्क पुस्तकें..
दमोह:
शहर के घंटाघर के समीप स्थित एमएलबी स्कूल में आज, 13 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक महत्वपूर्ण बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य उन जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराना है, जिनके लिए किताबें खरीदना मुश्किल होता है।
जिला प्रशासन, आनंद विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पहल के अंतर्गत, ऐसे अभिभावक जिन्होंने पिछली कक्षा की पुस्तकें दान करने की इच्छा रखते हैं, वे इस मेले में अपनी पुस्तकें जमा कर सकते हैं। साथ ही, जिन विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकों की आवश्यकता है, वे भी मेले में उपस्थित होकर अपनी जरूरत की किताबें प्राप्त कर सकेंगे।
एमएलबी स्कूल में सभी के लिए सम्मानजनक वातावरण में पुस्तकें देने और लेने की व्यवस्था की गई है। यह पहल शिक्षा को बढ़ावा देने और जरूरतमंद छात्रों की मदद करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। सभी इच्छुक अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस बुक एक्सचेंज मेले में भाग लें और इस नेक कार्य को सफल बनाएं।

विवेकानंद चौक का किया जा रहा सौंदर्यीकरण

दमोह : 12 अप्रैल 2025

            कलेक्टर श्री सुधीर कोचर के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में हरीश पटेल ने बताया जिले के तीन चौराहों के सौंदर्यकरण के बाद दमोह के कुछ और चौक/चौराहों को पक्का गोलाकर बनवाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया विवेकानन्द चौक में पक्का गोला का निर्माण किया गया। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर श्री कोचर का धन्यवाद दिया।

            उन्होंने बताया पहले ये चारो तरफ से लोहे की रेलनुमा पातनो से घिरा था, चूकि यहां से एक्सीलेंस स्कूल, जेसीबी स्कूल, के.एन कॉलेज के सभी छात्र/छात्राओं के साथ यहा के रहवासी भी निकलते हैं, साथ ही यहा जिला अदालत होने की वजह से ये एक व्यस्ततम चौक है।

            दुर्घटनाओं की सम्भावना को देखते हुए यहां चौक बनवाया गया है, हरीश पटेल और उनकी टीम ने मिलकर यहां जल्दी ही इसका सौंदर्यकरण का काम करेगी।

दमोह को मिलेगी एक और शासकीय लाइब्रेरी की सौगात, 15 अप्रैल से शुरू होगी ‘ज्ञान कुंज’..
दमोह:
शहर के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है! कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की पहल पर पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में महिला बाल विकास विभाग के बगल में एक नई शासकीय लाइब्रेरी, ‘ज्ञान कुंज’, आगामी 15 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रही है। इस लाइब्रेरी के खुलने से शहर के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य अध्ययनों के लिए एक और सर्व-सुविधा युक्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस नई लाइब्रेरी में एक साथ 50 से अधिक विद्यार्थी बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि लाइब्रेरी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक विद्यार्थी बस स्टैंड के पास पुराने जिला पंचायत भवन में स्थित लाइब्रेरी के प्रबंधक के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
श्री नेमा ने बताया कि शासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए यह एक और महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान की जा रही है, जहाँ उन्हें पढ़ने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मिलेंगी। चूंकि लाइब्रेरी में सीटों की संख्या सीमित है, इसलिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर अभी केवल प्रथम 50 विद्यार्थियों को ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को निर्धारित नियमों का पालन करना होगा और अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को तत्काल निष्कासित कर दिया जाएगा। साथ ही, लाइब्रेरी परिसर में गुटका, पान, तंबाकू या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
‘ज्ञान कुंज’ लाइब्रेरी का शुभारंभ दमोह के विद्यार्थियों के लिए निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए एक शांत और सुगम वातावरण मिल सकेगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com