जबेरा विधानसभा स्तरीय नाईट कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ समापन मंत्री लोधी ने वितरित किए पुरस्कार..

Spread the love

जबेरा विधानसभा स्तरीय नाईट कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ समापन मंत्री लोधी ने वितरित किए पुरस्कार

जबेरा विधानसभा के नगर नोहटा में नाईट कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हो गया है इस आयोजन में विधानसभा के छोटे छोटे गांवों से 32 टीमों ने सहभागिता और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।
इन दिनों मंत्री के अनुज नीतेन्द सिंह निरंतर अलग अलग स्थानों पर खेलों का आयोजन करा रहे हैं और युवाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं।

नीतेंद्र सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री जी के निर्देशन में विधानसभा में निरंतर खेलो का आयोजन किया जा रहा है इसके पहले नोहटा एनपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, तेंदूखेड़ा में टीपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, नोहटा में वॉलीबॉल टूर्नामेंट जैसे खेलों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है जिससे अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और खेलों को प्रति सभी के बीच रुचि बनी हुई है खेलों के माध्यम से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास किया जा सकता है।

मंत्री श्री लोधी ने बताया कि इस आयोजन तेंदूखेड़ा एवं करौंदी (पड़रिया) के बीच खिताबी मुकाबला हुआ जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए करौंदी ने विजय प्राप्त की।।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 06 अप्रैल 2025 को किया गया जो 10 दिन तक चला जिसमें 32 टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अंतिम दिवस विजेता एवं उपविजेता अपनी कड़ी मेहनत के दम पर फाइनल तक पहुंची।


इस आयोजन के संरक्षक मेरे अनुज नीतेन्द्र सिंह जी एवं उनके समस्त सहयोगियों के द्वारा इस आयोजन में निरंतर मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया मैं समस्त सहयोगी एवं अनुज को बहुत बधाई शुभकामनाएं देता हूं।खेलों के माध्यम से युवाओं को निरंतर जबेरा विधानसभा में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं आने वाले समय में युवा खिलाड़ी अपने ग्राम माता-पिता सहित प्रदेश में अपना नाम रोशन करेंगे जिससे हम सभी गौरवान्वित होंगे।।


इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता हूं।
टूर्नामेंट में अपना सहयोग प्रदान कर रहे टेक्निकल टीम, अंपायर,कोच,कॉमेंटेटर एवं समस्त समिति और सहयोगियों काम मैं सहृदय धन्यवाद ज्ञापन करता हूं।।
आप सभी की मेहनत से कार्यक्रम सफल और चर्चित बना हुआ है।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से सत्येंद्र सिंह, विनोद बाजपेई विकासखंड शिक्षा अधिकारी , भाव सिंह लोधी,सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन,मूरत सिंह, सत्यपाल सिंह, संत कुमार पाल, बंटी दुबे, रोहित जैन, संग्रामसिंह, मनोहर सिंह जी सहित कमेटी के सदस्य एवं क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com