कांग्रेस नेताओं पर भाजपा के इशारे पर ई.डी. का आरोप ओछी मानसिकता- रतनचंद जैन
दमोह। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उपर नेशनल हेराल्ड प्रकरण प्रर्वतन निदेशालय ई़डी. द्वारा जो आरोप पत्र दाखिल किया है वह केन्द्र की भाजपा सरकार की राजनैतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता और आरोप पत्र हटाये जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम कांग्रेसजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेवाजी करते हुए संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि जिस कांग्रेस परिवार ने देश हित में बलिदान दिये सर्वस्य न्यौछावर कर दिये केन्द्र की भाजपा सरकार के पीएम गृहमंत्री द्वारा बार बार अपमानित करने का असफल प्रयास कर रही है। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि राजनैतिक प्रतिद्वंदता की आढ़ में लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है गढ़े मुद्दो को उखाड़कर क्या साबित करना चाहती है भाजपा। लक्ष्मण सींग, संजय चौरसिया, परम यादव, राजेश तिवारी, रजनी ठाकुर, आशीष पटेल, तिलक सींग, अरविन्द तिवारी, डिम्पन सेन, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शमीम कुरैशी बबलू भट्ट, दिनेश रैकवार, अरविंद अवस्थी, अभिषेक डिम्हा, शुभम तिवारी, कमला निषाद, अजय जाटव, रियाज खान, उवेद गौरी, संदीप बरदिया ने कहा कि भाजपा द्वारा एक मनगढ़त एवं झूठा केस रचा गया है इसमें कोई तथ्य नहीं है केवल राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से इस केस को उठाया गया है नगर के पार्षद राजा रौतेला, पप्पू कसोटया, रमेश राठौर, अमर सिंह, रफीक खान, असजल खान, शैलेन्द्र सिंह, राजू बगीरा, संजय सेठ, वीरेन्द्र चौबे, विन्दु पटोटया, बसंत कुशवाहा ने भी कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकारे भी रही है किंतु विपक्ष पर कभी भी हमलावर नहीं हुई न ही किसी नेता का अहित किया। इस अवसर पर गीता लोधी, पिंकी दुबे, वकील कुरैशी, सुरेन्द्र हजारी, चिन्टू ठाकुर, अजय पारोचे, संतोष अहिरवार, कल्लू ठाकुर, बाबू चौहान, पुरूषोत्तम पटैल, डालचंद कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में रोके गये 2 बाल विवाह
परिजन कर रहे थे अपनी 13, एवं 14 वर्ष की बेटियों की शादियों की तैयारियां
बाल विवाह कैसी नादानी,जीवन भर आखों में पानी
बाल विवाह होने की शिकायत हेल्पलाइन नं.-07812-350300 एवं
चाईल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दर्ज कराई जा सकेगी
दमोह: 16 अप्रैल 2025
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजीव मिश्रा के मार्गदर्शन में गोपनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी जबेरा रिंकल घनघोरिया एवं परियोजना अधिकारी कैलाश राय द्वारा सक्रियता से पुलिस विभाग के सहयोग एवं समन्वय से जबेरा एवं दमोह परियोजना के ग्रामीण अंचलों में दो नाबालिक बालिकाओं जिनकी उम्र 13 एवं 14 वर्ष थी बाल विवाह रोके गये ।

बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिये कलेक्टर दमोह द्वारा बहुत गंभीरता से लिया गया है जहाँ एक ओर समाज आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है वही कुछ लोग आज भी परम्परावादी सोच, रूढ़ीवादिता एवं अन्य बहानों के चलते अपने बालक ओर बालिकाओं का विवाह कम उम्र में कर देते हैं, जिसके नकारात्मक प्रभाव जो कुपोषण, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु, सकल प्रजनन दर, तलाक आदि को बढ़ावा देता है एवं सामाजिक,आर्थिक,शैक्षणिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर होते जाते हैं यह कुचक्र पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है, बाल विवाह न केवल सामाजिक कुरीति है बल्कि यह एक समाज में फैला हुआ कोड़ है जो कई पीढ़ियों को बर्बाद कर देता है I
बाल विवाह रोकथाम हेतु कलेक्टर दमोह अनेक स्तर से कार्यवाही कर रहे हैं इसी क्रम में राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी पत्र अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने अक्षय तृतीय पर होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में कोई बाल विवाह न हो इस हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश जारी किये है।
अक्षय तृतीया पूर्व महिला बाल विकास विभाग द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा कार्यकर्ताओं, सचिव, सरपंच, रोजगार सहायकों के प्रशिक्षण एवं विवाहों से संबंधित विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकों को आयोजित करने हेतु योजना बनाई है, प्रत्येक ग्रामों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एवं आरकेएसके साथिया द्वारा बाल विवाह रोकथाम एवं इसके प्रति जागरूकता हेतु दीवार लेखन किये जा रहे है।
कलेक्टर द्वारा पंचायत सचिवों को आदेशित किया गया है की बाल विवाह रोकथाम एवं इसके प्रति जन जागरूकता हेतु गाँव- गाँव में मिनादी कराई जाये । बाल विवाह होने की शिकायत या सूचना दमोह हेल्प लाइन 07812-350300 एवं चाइल्ड हेल्प लाइन न 1098 पर दर्ज कराई जा सकती है । शिकायतकर्ता अथवा सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी ।
More Stories
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न: उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में..
108 के स्टॉफ को नोटिस जारी..जिले में 09 स्कूलों में बस का ऑडिट किया गया..
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..