चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह कारावास की सजा..कांग्रेस की जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक..

Spread the love

चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह कारावास की सजा

दमोह।
 न्यायाधीश धर्मेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत अपील को विवरण न्यायालय के निर्णय मानते हुये निरस्त कर दी है, परिवादी की जोर से अधिवक्ता मनीष चौबे ने की। अधिवक्ता मनीष चौबे के अनुसार अजय बाधवानी पिता श्री नरेश बाधवानी निवासी कच्चा सिंधी कैंप डॉ० अग्रवाल स्कूल के सामने दमोह आरोपी कविता रोहड़ा पति श्री श्यामकुमार रोहडा उम्र 53 वर्ष निवासी कच्चा सिंधी कैंप डॉ० अमवाल स्कूल के सामने दमोह चाची एवं भतीजे के मधुर संबंध के चलते परिवादी से अपनी व्यवसायिक प्रयोजन को बताकर दिनांक 25.9.2023 को 1,05,000 अंकन एक लाख पाँच हजार रूपये उधार दिये थे आरोपी ने उधारी चुकाने के लिये दो चेक दिये एक बैंक 80,000 रूपये का एवं दूसरा चैक 25,000 रूपये के दिये थे आरोपी के खाते में राशि न होने से चैक बाउंस हो गये जिससे परिवादी ने न्यायालय में केश पेश किया था। विचारर्ण न्यायालय ने मामले को सिद्ध पाते हुये आरोपी को 6 माह का कारावास एवं 1,14,682 रूपये का दण्डादेश पारित किया था इस निर्णय के विरूद्ध आरोपी ने सत्र न्यायाधीश में अपील पेश की। अपील प्रकरण द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशं ने आरोपी द्वारा विचारण न्यायालय के विरूद्ध उठाये गये तथ्यों को योग्य नहीं मानते हुए विचारण न्यायालय द्वारा दिये दण्डादेश को सही व उचित मानते हुये हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं मानकर आरोपी को 6 माह का सश्रम कारावास सहित प्रतिकर की रात्रि सजा को बरकरार रखा है।

कांग्रेस की जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक
दमोह
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला प्रभारी पूर्व मंत्री हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।

जिला प्रभारी हर्ष यादव ने कहा कि जिले में अनुशासन समिति का गठन सुनिश्चित किया गया साथ साथ मतदाता पुनिरीक्षय सूची विधानसभा प्रभारी नियुक्त किये गये। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी से जिन्होनें भी बगावत की है एवं जो अभी भी अनुशासन हीनता कर रहे है उन्हें जल्द ही नोटिस देकर निस्कासित किया जायेगा। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा संगठन को मजबूत बनाने के लिये पालिंग बूथ तक की तैयारी समन्वय समिति के सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत एवं वार्ड स्तर पर अभी से तैयारी कर जिला कार्यालय को अवगत कराये। रनेह हटा जिला हजारी पूर्व विधायक प्रताप सिंह, तिलक सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, तेजीराम रोहित, संजय चौरसिया, प्रदीप खटीक, वीरेन्द्र राजपूत, लालचंद राय, रजनी ठाकुर, राव बृजेन्द्र सिंह, प्रदीप पटेल, मानक पटेल, परम यादव, उवेद गौरी, प्रदीप पटेल, शैलेन्द्र खटीक, आशीष पटेल, शिवम ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखते हुए कहा कि वह सभी अपनी अपनी विधानसभा पंचायत स्तर पर मजबूती से पार्टी का खड़ा करेगे भाजपा द्वारा जिस तरह तानाशाही पूर्वक प्रशासन को काम करवाया जा रहा है उसका विरोध करने हम सड़को पर उतरकर जनता की लड़ाई लड़ेगें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com