महामाया रक्तदान एवं जन कल्याण समिति के सदस्यों ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान, मानवता की मिसाल कायम
दमोह: महामाया रक्तदान एवं जन कल्याण समिति के छह सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। समिति के अध्यक्ष अखिलेश रजक ने स्वयं छठी बार स्वेच्छा से रक्तदान किया, जो समाज के लिए एक प्रेरणादायक कार्य है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अखिलेश रजक ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान को ‘महादान’ माना जाता है और यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा, “रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है, इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है। यदि हम सभी वर्ष में दो बार भी रक्तदान करें, तो देश में कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी।”
चिकित्सकों के अनुसार, एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। यह न केवल दूसरों के जीवन को बचाने में सहायक है, बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
अध्यक्ष अखिलेश रजक ने बताया कि यह पहल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और अन्य लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आगे आएं और नियमित रूप से रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाने में अपना योगदान दें।
आज रक्तदान करने वाले समिति के सदस्य इस प्रकार हैं: (1) बृजभान (ओ पॉजिटिव), (2) चक्रवर्ती (बी पॉजिटिव), (3) अजय वर्मन (ओ पॉजिटिव), (4) सृजन असाटी (बी पॉजिटिव), (5) राम सिंह लोधी (बी पॉजिटिव), और (6) ए भारत पहलवान (ए पॉजिटिव)।
इस मानवीय पहल में सहयोगी कवित्री डॉक्टर प्रेमलता नीलम, डॉक्टर अमित प्रकाश जैन, अध्यक्ष अखिलेश रजक, आशीष रजक, अभिषेक जैन, पत्रकार नरेंद्र अठैया, पत्रकार मनीष सागर, सोहेल सौदागर, अनुज रोहरा, सानू जुनेजा, दीपक जैन, शुभम खटीक, सुमन् चढ़ार, ब्लड बैंक स्टाफ उषा यादव, संजय भैया, सौरभ खरे, प्रीति गुप्ता, जितेंद्र रैकवार, अनुपम खरे आदि उपस्थित रहे।
महामाया रक्तदान एवं जन कल्याण समिति के सदस्यों का यह सराहनीय कार्य निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक संदेश देगा और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा।
महामाया रक्तदान एवं जन कल्याण समिति के सदस्यों ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान, मानवता की मिसाल कायम..

More Stories
अजब धाम गौशाला में भीषण अग्निकांड, 200 से अधिक भूसे की ट्रॉलियां स्वाहा..
बांदकपुर की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..