दमोह: आम चोपरा गाँव में महिला ने किया फिनाइल का सेवन, डायल-112 की तत्परता से मिली समय पर मदद
दमोह: जिले के थाना देहात अंतर्गत आम चोपरा गाँव में 17 अप्रैल 2025 की रात्रि लगभग 11:04 बजे एक महिला द्वारा फिनाइल का सेवन करने की घटना सामने आई है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को इस घटना की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देहात दमोह थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ के आरक्षक बैनी प्रसाद और पायलट श्री राम पाठक ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फिनाइल का सेवन कर लिया था।
तत्काल कार्यवाही करते हुए डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा महिला को उसके परिजनों के साथ जिला अस्पताल दमोह पहुँचाया गया, जहाँ उसे समय पर उपचार मिल सका। डायल-112/100 के जवानों की इस तत्परता से पीड़ित महिला को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकी।
आम चोपरा गाँव में महिला ने किया फिनाइल का सेवन, डायल-112 की तत्परता से मिली समय पर मदद..

More Stories
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न: उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में..
108 के स्टॉफ को नोटिस जारी..जिले में 09 स्कूलों में बस का ऑडिट किया गया..
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..