नीमा के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ
दमोह। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा शाखा दमोह का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय दमोह डॉक्टर रविंद्र सिंह ठाकुर डीएचओ डिस्टिक हेल्थ ऑफिसर डॉ. राजेश नामदेव एवं नीमा जबलपुर शाखा के महासचिव डॉक्टर कल्याण सिंह ठाकुर जी की उपस्थिति रही। मंच पर नीमा के अध्यक्ष डॉ.सीएल नेमा आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल सचिव डॉक्टर सुरेंद्र पटेल कोषाध्यक्ष डॉ गंगाराम पटेल भूतपूर्व एमएलए विधायक डॉ राजपूत सर जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्घाटन भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ सभी अतिथि के स्वागत के उपरांत नीमा डे के बारे में सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया साथ में नीमा के सभी सदस्य पदाधिकारी गण की उपस्थिति रही और नीमा के आजीवन सदस्यता का कार्यक्रम भी हुआ। इसके बाद नीमा के बारे में सारी जानकारी डॉक्टर केदार शिवहरे जी के द्वारा दी गई कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन नीमा के मीडिया प्रभारी डॉक्टर सौरभ चौधरी के द्वारा हुआ एवं जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ अनिल चौधरी जी के द्वारा किया गया।
नीमा के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ..

More Stories
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..
दामोंह मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन आज..
संगम रोजगार मेला, 2266 पदों पर होगी भर्ती..