दमोह में जल संरक्षण को मिला नया आयाम, राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने किया वाटरशेड कार्यक्रम का शुभारंभ
दमोह, 20 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण के संकल्प को साकार करते हुए, मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जबेरा विधानसभा क्षेत्र के तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम पांजी में वाटरशेड कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत, ब्लॉक की 10 पंचायतों में जल संरक्षण के विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

सभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हर गांव में वाटरशेड कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण किया जाए। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में तालाबों और अन्य जल स्रोतों के सूखने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में “जल गंगा संवर्धन अभियान” शुरू किया गया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत पांजी सहित 10 पंचायतों का चयन किया गया है, जहां 10 लाख से 25 लाख रुपये तक के वाटरशेड कार्य किए जाएंगे। चयनित पंचायतों में तेजगढ़, हर्रई, सिंगौरगढ़, जामुनखेड़ा, रामखेड़ा, अजीतपुर, सैलवाड़ा, बम्होरी, पांजी, झरौली और खमरिया कलां शामिल हैं।
राज्य मंत्री ने क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने केन-बेतवा परियोजना को ब्यारमा नदी से जोड़ने की बात कही, जिससे क्षेत्र के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जा सकेगा।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने किसानों के लिए गेहूं खरीद, गरीबों के लिए आवास योजना और लाड़ली बहना योजना जैसी सरकारी पहलों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में 413 लोगों के नाम आवास योजना में जोड़े गए हैं, और 385 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही, 650 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि भी दी जा रही है।
कार्यक्रम के अंत में, राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने वाटरशेड जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
More Stories
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..
छोटी नदियों को बारहमासी बनाना बड़ी नदियों के अस्तित्व के लिए ज़रूरी: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल..
मित्रता हो तो श्रीकृष्ण और सुदामा जैसीकथा ही सार है जीवन बाकी माया का पर्दा है=किशोरी वैष्णवी गर्ग..