पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की स्मृति में दमोह न्यायालय में शोकसभा
दमोह: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की स्मृति में आज दमोह जिला न्यायालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के परिपालन में यह सभा आयोजित की गई, जिसमें दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में जिला न्यायालय प्रांगण में आयोजित इस शोकसभा में अधिवक्ता संघ के सदस्य, न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण और कर्मचारी शामिल हुए। अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष सुरेश खत्री और लीगल एड डिफेंस काउंसिल मनीष नगाइच ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री मरावी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री मो. अजहर, जिला विधिक सहायता सचिव एवं न्यायाधीश ज्ञानेन्द्र शुक्ला, विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, लीगल एड डिफेंस कार्यालय के सदस्य, लिपिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और कर्मचारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए इस कायराना आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिसकी पूरे विश्व में निंदा हो रही है। उच्च न्यायालय जबलपुर ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी अधीनस्थ न्यायालयों को शोकसभा आयोजित करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में दमोह न्यायालय में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। हटा अतिरिक्त सत्र न्यायालय और पथरिया तहसील न्यायालय में भी इसी प्रकार शोकसभाएं आयोजित की गईं।
More Stories
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..
दामोंह मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन आज..
संगम रोजगार मेला, 2266 पदों पर होगी भर्ती..