जिला जेल दमोह में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित..

Spread the love

जिलाजिला जेल दमोह में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित..

दमोह: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में आज दिनांक 25/04/2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के तत्वावधान में जिला जेल दमोह में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर में प्रमुख रूप से सप्तम जिला न्यायाधीश श्री अमर गोयल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेंद्र शुक्ला, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया एवं जेल अधीक्षक श्री सी.एल.प्रजापति उपस्थित थे.
न्यायाधीश अमर गोयल ने शिविर के दौरान बंदियों से उनके प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनकी कानूनी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. उन्होंने बंदियों को जेल में रहने के दौरान अपने समय का सदुपयोग करने की सलाह दी.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ज्ञानेंद्र शुक्ला ने बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों और न्याय प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया.
जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, निःशुल्क विधिक सहायता और लीगल एड क्लीनिक की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बंदियों को नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया और बताया कि अधिकांश अपराध नशे की स्थिति में ही घटित होते हैं.
जेल अधीक्षक सी.एल.प्रजापति ने अपने संबोधन में जेल में चल रही विभिन्न सुधारात्मक गतिविधियों के बारे में बताया.
अंत में, जेल अधीक्षक सी.एल.प्रजापति ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और जेल स्टाफ का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर जेल के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. यह शिविर बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों और उपलब्ध कानूनी सहायता के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ.

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com