पीएच विभाग के द्वारा बनाई गई पानी की टंकी अचानक से क्षतिग्रस्त

Spread the love

पीएच विभाग के द्वारा बनाई गई पानी की टंकी अचानक से छतिग्रस्त

ग्राम पंचायत बिजोरी

दमोह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिजोरी में लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के द्वारा रेट्रो फिटिंग नल जल योजना का टेंडर लगाया गया था और स्टैंडर्ड कंडीशन में पीएचसी विभाग के द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था वहीं पानी की टंकी का निर्माण 2016 , 17 में पूर्ण हो गया था l वहीं टंकी ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दी गई परंतु टंकी के माध्यम से माध्यम से रेगुलर सप्लाई  ना होने के कारण एवं लाइट की समस्या होने के कारण वह योजना आए दिन बंद चालू होती रहती थी ,  वही  दिनांक 7.11 2023 को अचानक से टंकी नीचे गिर गई जिसमे किसी को हानि नहीं हुई वहीं जब ग्राम पंचायत सचिव से बात की गई तो सचिव का कहना था योजना का काम एचपी विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया गया था वही  योजना कुछ समय तक चली इसके बाद बंद हो गई l
परंतु आज से एक माह पहले विभाग के अधिकारी गण के   द्वारा टंकी को भरा गया था परंतु सप्लाई चालू नहीं की गई इसके बाद उन्हें कोई जानकारी नहीं है
वहीं आज उन्हें ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि अपने ग्राम की बनी पानी की टंकी गिर गई है वहीं पर आज कुछ अधिकारियों के द्वारा जाकर के निरीक्षण किया गया अब देखाना होगा  विभाग के अधिकारियों के द्वारा किस प्रकार जांच करके टंकी को बनाया गया था जबकि पीएम एवं सीएम के द्वारा घर-घर नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिली भगत के द्वारा टेंडर को below rate परसेंट पर लिया जा रहा है वही अधिकारी एवं सब इंजीनियर एसडीओ इसकी जांच करते हैं और इसमें कहीं ना कहीं देखा जा रहा है कि क्वालिटी में परिवर्तन करके निर्माण कराए जा रहे हैं इसके पहले भी दमोह जिले में एक ऐसी घटना हुई थी जिसमें बड़ी घटना सामने आई थी अब देखाना ये है कि इसमें विभाग एवं जिला कलेक्टर के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है ll

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com