दमोह। मतदान शोर समाप्ति के आखरी दिवस नगर के कई वार्डो में नुक्कड़ सभाओं व्यक्तिगत मुलाकातो के बाद बस स्टेण्ड पर गरजते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी 35 वर्ष विधायक रहे और 18 वर्ष अनेको विभागो के मंत्री किन्तु बस स्टैन्ड जैसा था वैसा आज है तकदीर तस्वीर बदली तो एकलब्य युनिवर्सिटी की ऐसी बिल्डिंग पूरे जिले में देखने नहीं मिलेगी वह चुनाव ही इसीलिये लड़़ रहे है कि नगरीय निकाय में टी.एस.एम. बनाने वाले उनके पुत्र इस दमोह को पहिले की तरह संचलित कर सके। फुटेरा वार्ड 2,4 नया बाजार 4,5 में जनसंपर्क करते हुए तेजीराम रोहित, संजय चौरसिया, राजेश तिवारी, अनुनय श्रीवास्तव, लालचंद राय, कमला निषाद, राजा राय, भूपेन्द्र आजवानी, मुस्तार जाफरी, प्रफुल्ल श्रीवास्वत, प्रजु यशोधरन, शमीम कुरैशी, बसंत कुशवाहा, पवन गुप्ता, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, अभिषेक डिम्हा, पप्पू कसोटया, राजा रौतेला, धरमवीर राय, संदीप बरदिया, अफजल खान, अजय जाटव ने बस स्टैन्ड स्थित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के चारो तरफ इन्होंने अपने चहेतो को जमीने खरीदवा दी फिर से बायपास निकलवा दिये जिससे पुराने दमोह की कीमत शून्य हो गई और इनकी जमीनो की बल्ले बल्ले हो गई फुटेरा वार्ड स्थित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि उनकी मॉं का कुछ ही दिन पहिले देहान्त हुआ उन्होंने कहा था कि मानव जीवन लेकर आये हो और हम यदि सक्षम है तो हर गरीब की सेवा करे उन्होने कहा कि बागेश्वर धाम की ऐतिहासिक रामकथा उन्होंने दमोह वासियों के सहयोग से ही सम्पन्न कराई और नगर को राममय बनाया भाजपा प्रत्याशी पुनः रूपये शराब बॉटकर इसी सीट पर काबिज होना चाहते है किन्तु जनता अब जागरूक हो चुकी है। इस दरम्यान जिला कांग्रेस कार्यालय में दमोह विधानसभा क्षेत्र के अनेक समाजों से आये व्यक्तियों ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन एवं राशु चौहान की उपस्थिति में लगभग 300 व्यक्तियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..