दमोह : 15 नवम्बर 2023 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाजनों से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन के संबंध में चर्चा की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 17 नवम्बर को मतदान होगा। आज शाम 06 बजे से 48 घण्टे की गाईडलाईन चालू हो जायेगी। इसके साथ ही जो 48 घण्टे की गाईडलाईन रहती है, इसमें किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार राजनैतिक दलों के द्वारा बंद हो जाता है एवं जिले के बाहर के जो लोग प्रचार-प्रसार कर रहे है उन्हें भी बाहर जाना रहता है। इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट जो नाके रहते है, वह सभी बंद कर दिये जाते है। लाऊड स्पीकर पर भी प्रतिबंध रहता है। 16 नवम्बर से मतदान सामग्री का डिस्ट्रीब्यूशन चालू होगा, 15 नवम्बर को कुछ मतदान दल आ जायेंगे उनके रूकने के लिये चार जगहों पर व्यवस्था की गई है। सामग्री वितरण एवं वापिसी शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी सामग्री वितरण के लिये 52 कांउटर बनाये गये हैं, इन काउंटरों पर 1549 टेबिल एवं 5374 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया इस बार 60 प्रतिशत बूथों में वेबकास्टिंग की सुविधा की गई है जिन्हें कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जायेगा, यह कंट्रोल रूम बरपटी के महाविद्यालय में विधानसभा वार बनाये गये है। लगभग मतदान की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। मतदान का समय प्रात: 07 बजे से शाम 06 बजे तक रहेगा। चुनाव से संबंधित कोई शिकायत है तो सी विजिल के माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं, 100 मिनट में मदद मिलेगी। जिला स्तर पर मतदाता सहायता केन्द्र टोल फ्री 1950 कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित है।
पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया 1168 मतदान केन्द्र है, उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये संपूर्ण कार्यवाही की जा चुकी है। 134 पुलिस सेक्टर मोबाईल और 134 मजिस्ट्रेट सेक्टर मोबाईल बनाई गई है, जो संयुक्त रूप से जो बूथ एलोटेड हैं, उनका भ्रमण करते रहेंगे और जो भी समस्या वहां पर आयेंगी उनका निराकरण करेंगे। 12 कंपनिया बाहर से आई है। नाकाबंदी चालू कर दी गई है, सभी नाकों पर फोर्स लगा दिया गया है, गाड़ियां वहां पर चेक हो रही है। इस तरह से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। इस अवसर पर मीडियाजनों द्वारा पूंछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया। जिले में 1168 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें 9 लाख 67 हजार 344 मतदाता हैं, पुरूष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 02 हजार 586 तथा महिला मतदाओं की संख्या 4 लाख 64 हजार 746 है, इसके साथ ही 12 अन्य मतदाता भी है। विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया में 286 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह में 284, विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा में 295 तथा विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) में 303 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिये 12 अन्य दस्तावेजों को वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में उपयोग करने के लिये स्वीकृति दी गई है। मतदान दलों को गंतव्य मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिये 269 वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया में 124246 पुरूष, 112905 महिला एवं 04 अन्य मतदाता सहित कुल 237155 मतदाता, 55-दमोह में 126503 पुरूष, 119159 महिला एवं 07 अन्य मतदाता सहित कुल 245669 मतदाता, 56- जबेरा में 124009 पुरूष, 115251 महिला एवं 01 अन्य मतदाता सहित कुल 239261 मतदाता तथा 57-हटा में 127828 पुरूष एवं 117431 महिला मतदाओं सहित कुल 245259 मतदाता है। जिले में विधानसभा क्षेत्रवार 60 महिला प्रबंधन मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, 05 पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र (सुगम्य), 63 आदर्श मतदान केन्द्र, 425 मिश्रित (पुरूष+ महिला) मतदान केन्द्र तथा 04 यूथ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिले के 1168 मतदान केन्द्रों पर नि:शक्त मतदाओं के लिये बूथों पर रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, सक्षम एप्प के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर सुविधा की व्यवस्था, प्रत्येक बूथ पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, विद्युत की सुविधा, फर्नीचर और शौचालय की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर महिला और पुरूष के लिये अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था एवं सभी मतदान केन्द्रों पर वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाये गये हैं। उन्होंने बताया विधानसभा निर्वाचन 2023 में जो मतदाता पीडब्ल्यूडी मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक (पीडब्ल्यूडी 204 एवं 80 + के 1013 ) कुल 1217 मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही मतदान कराया गया है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..