दमोह – हाथीभार मे दिनांक-04/05.11.23 की रात्री में हुए दोहरे अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। घटना का आरोपी मृतिका-रेखा यादव का प्रेमी राहुल उर्फ अशोक घोषी निवासी ग्राम हाथीभार का निकला है जिसको विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
घटना का कारणः- मृतिका रेखा यादव के अभियुक्त राहुल उर्फ अशोक घोषी से पिछले करीब 10-11 साल से लगातार प्रेम संबंध थे पिछले तीन माह ने अभियुक्त से बात नही कर रही थी, अभियुक्त को अनदेखा कर रही धी । अभियुक्त को शंका थी कि मृतिका किसी और से बात करने लगी है तो इसी संदेह पर से करीब एक महिने से घटना कारित करने की फिराक में था फिर घटना के एक दिन पूर्व अभियुक्त व्दारा मृतिका के पति की रैकी कर उसके खेत पर चले जाने के बाद रात्री मे घर मे घुसकर लोहे की कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी और घटना के समय मृतिका के लङके देवेन्द्र के व्दारा देख लेने से पकड़े जाने के डर से उसकी भी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी।
अभियुक्तः- राहुल उर्फ अशोक पिता मूलचंद घोषी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम हाथीभार, कुम्हारी, दमोह
जती आलाजरब:- घटना में प्रयुक्त आला जरब, कपड़े आदि ।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी। नाम:- एसएसपी रोहित कुमार द्विवेदी, एसएसपी राजेंद्र मिश्रा, पी.आर. 417 दीपक करौसिया, रु. 644 राजेश कुमार, रु. 508 नागेन्द्र आर. 132 रमाकांत, आर.के. 134 बलवंत, आर.613 आशीष, आर.699 डेनी सिंह, रु. 515 मोहन, आर.के. 731 राम बहादुर, म. आर.एस. 849 रचना, पृ. 262 प्रीतम सिंह, पृ. 315 रफीक खान पुत्र स्व. 42ओमप्रकाश साई. 47 सीमा, सायबर सेल टीम प्र.आर. अजीत, प्रा. आर.एस. सौरभ, पी.आर. फिंगर प्रिंट टीम से राकेश और एसएसपी रूबी चौहान, मै. आर.एस. राजुल, एफएसएल टीम से। निखिल दमोह ने अहम भूमिका निभाई।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..