दमोह – मामला दमोह जिले के ग्राम अभाना काहे जहां कांग्रेस नेता भायल को जान से मारने की धमकी , एफआईआर दर्ज आबकारी ठेकेदार एवं कांग्रेस नेता गोविंद भायल को कुछ लोगों द्वारा गाड़ी रोककर गालियां दी गई एवं झूमा झटकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
कांग्रेस नेता भायल ने बताया कि वह रात तकरीबन 9:00 बजे अपने निजी कार्य निपटाने के बाद तेजगढ़ से दमोह अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी तेजगढ़ से ही दो गाड़ियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। अभाना तिराहे पर गाड़ी अड़ाकर रास्ता अवरुद्ध करते हुए कांग्रेस नेता भायल को 10- 15 लोगों की भीड़ में घेर लिया तभी उसमें से लोकपाल सिंह, भागवत लोधी एवं अजय लोधी में गंदी-गंदी गालियां देते हुए धक्का मुक्की की एवं जान से मारने की धमकी भी दी।
नोहटा थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें तीन आरोपी लोकपाल सिंह अजय एवं भागवत लोधी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 506 एवं 294 अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..