वर्तमान में जब लोग जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कार्य को समय की कमी एवं परेशानी से बचने के लिए एक दिन में ही शहरों के गार्डन एवं लॉन्स। (Destinationwedding) सम्पन्न करना पसंद करते हैं , लड़का पक्ष लड़की पक्ष को बुलाकर विवाह संपन्न करते हैं उस एक दिन में हम परंपराओं रीति रिवाज और मेहमान नवाजी की उम्मीद कम ही कर सकते हैं तो वहीं दमोह के किशनगंज के आदरणीय श्री #दिनेश_श्रीधर जी ने अपनी बिटिया उमंग का विवाह पूरे रीति रिवाज और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लगभग 5 दिन में संपन्न कराया ।
बाराती भी पूरे समय यही ठहरे सभी के स्वागत एवं मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा गया, #उमंग स्वयं एक युवा उद्धमी है जिसका देश विदेश में काफी नाम है कई देशो से लोग यहां आए और मेरे हिसाब से एक रात में ही लाखों करोड़ों रुपए मिटा देने वाले लोगों के लिए ऐसा विवाह एक प्रेरणा बन सकता है श्रीधर परिवार को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने दिखावे और पैसे की बर्बादी के इस दौर में एक परंपरागत विवाह समारोह आयोजित कर मिसाल कायम की
जीवन के इस नए पड़ाव के लिए उमंग एवं संजीव जी को ढेरों बधाई।।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..