।। एक ऐसा विवाह ।।

Spread the love

वर्तमान में जब लोग जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कार्य को समय की कमी एवं परेशानी से बचने के लिए एक दिन में ही शहरों के गार्डन एवं लॉन्स। (Destinationwedding) सम्पन्न करना पसंद करते हैं , लड़का पक्ष लड़की पक्ष को बुलाकर विवाह संपन्न करते हैं उस एक दिन में हम परंपराओं रीति रिवाज और मेहमान नवाजी की उम्मीद कम ही कर सकते हैं तो वहीं दमोह के किशनगंज के आदरणीय श्री #दिनेश_श्रीधर जी ने अपनी बिटिया उमंग का विवाह पूरे रीति रिवाज और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लगभग 5 दिन में संपन्न कराया ।

बाराती भी पूरे समय यही ठहरे सभी के स्वागत एवं मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा गया, #उमंग स्वयं एक युवा उद्धमी है जिसका देश विदेश में काफी नाम है कई देशो से लोग यहां आए और मेरे हिसाब से एक रात में ही लाखों करोड़ों रुपए मिटा देने वाले लोगों के लिए ऐसा विवाह एक प्रेरणा बन सकता है श्रीधर परिवार को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने दिखावे और पैसे की बर्बादी के इस दौर में एक परंपरागत विवाह समारोह आयोजित कर मिसाल कायम की
जीवन के इस नए पड़ाव के लिए उमंग एवं संजीव जी को ढेरों बधाई।।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com