27 नवंबर से 9 दिसंबर तक ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल , इनका बदलेगा मार्ग

Spread the love

मध्य प्रदेश में 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक तकनीकी वजह से भोपाल-इटारसी के बीच रेलवे ट्रैफिक बाधित रहेगा। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल की कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला हुआ है।

सीपीआरओ  हर्षितश्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के अंतर्गत बुधनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा। इस काम के दौरान कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

*ये ट्रेन हुई निरस्त*

1. गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक और गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल  07 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

5. गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

6. गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 07 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 08 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

*इन ट्रेनों का बदलेगा रास्ता*

1. गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28 नवंबर से 08 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।

3. गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

4. गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

5. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।

6. गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

7. गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

8. गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

9. गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

10. गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

*आंशिक निरस्त ट्रेनें*

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर से 08 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी और इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com