दमोह – ग्राम पंचायत कुडई में दिनांक 23 नम्वबर की शाम को आसामाजिक तत्वों के द्वारा कुड़ई के निवासी दुर्गा प्रसाद गर्ग पिता हिमाचल प्रसाद गर्ग के ट्रैक्टर को कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा उनके खेत में स्थित कुएं में गिरा दिया. ग्राम कुड़ई में दिनांक 23 तारीख को शिवम गर्ग पिता हिमाचल प्रसाद गर्ग जब अपने खेत से घर को गए, तो सारे शाम 5 बजे की घटना है. जिस समय किसान हिमाचल प्रसाद गर्ग अपने खेत से गायों को घर बांधने के लिए गए, इतने में ही कुछ आसामाजिक लोगों ने उनके खेत पर स्थित कुएं में उनका ही ट्रैक्टर पटक दिया और वहां से रफू-चक्कर हो गए. जब 1 घंटे बाद हिमाचल प्रसाद गर्ग ने खेत पर आकर देखा तो ट्रैक्टर वहां नहीं मिला,यहां-वहां खोज पता किया कि कोई ट्रैक्टर तो नहीं ले गया, लेकिन जब पता चला जब ट्रैक्टर कुएं में से बुलबुले आने लगे और बुलबुले के आने के बाद में एक व्यक्ति को कुएं में उतार के पता निकाला गया, तो ट्रैक्टर कुएं में पाया गया. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाने में भी दर्ज की।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..