दमोह – ग्राम पंचायत कुडई में दिनांक 23 नम्वबर की शाम को आसामाजिक तत्वों के द्वारा कुड़ई के निवासी दुर्गा प्रसाद गर्ग पिता हिमाचल प्रसाद गर्ग के ट्रैक्टर को कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा उनके खेत में स्थित कुएं में गिरा दिया. ग्राम कुड़ई में दिनांक 23 तारीख को शिवम गर्ग पिता हिमाचल प्रसाद गर्ग जब अपने खेत से घर को गए, तो सारे शाम 5 बजे की घटना है. जिस समय किसान हिमाचल प्रसाद गर्ग अपने खेत से गायों को घर बांधने के लिए गए, इतने में ही कुछ आसामाजिक लोगों ने उनके खेत पर स्थित कुएं में उनका ही ट्रैक्टर पटक दिया और वहां से रफू-चक्कर हो गए. जब 1 घंटे बाद हिमाचल प्रसाद गर्ग ने खेत पर आकर देखा तो ट्रैक्टर वहां नहीं मिला,यहां-वहां खोज पता किया कि कोई ट्रैक्टर तो नहीं ले गया, लेकिन जब पता चला जब ट्रैक्टर कुएं में से बुलबुले आने लगे और बुलबुले के आने के बाद में एक व्यक्ति को कुएं में उतार के पता निकाला गया, तो ट्रैक्टर कुएं में पाया गया. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाने में भी दर्ज की।
आसामाजिक तत्वों ने किसान के टैक्टर को फेंका कुएं में , किसान ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

More Stories
भव्य विशाल कॉरिडोर से प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र का होगा चहुमुखी विकास।”
घट में है सूजत नहीं लानत ऐसे जिंद तुलसी ऐसे जीव को भयो मोतियाबिंद-किशोरी वैष्णवी गर्ग..
लापरवाही के चलते संविदा चिकित्सक डॉ. गीतांजलि सिद्दम की सेवाएं समाप्त..