1. आम नागरिक 4 जगह से देख पाएंगे मतगणना परिणाम( डिस्प्ले बोर्ड ) घंटाघर , बस स्टैंड ,नगर पालिका परिषद और महाराणा चौक पर लगाए जाएंगे। मतगणना 03 दिसम्बर को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी के साथ व्ही.व्ही.पेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग हेतु नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी के साथ व्ही.व्ही.पेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

Spread the love

जनसामान्य नागरिक मतगणना परिणाम

सीधे डिस्प्ले बोर्ड पर देख सकेंगे

दमोह : 28 नवम्बर 2023

            विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना परिणाम आम जनता के लिये प्रदर्शित करने लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीद मयंक अग्रवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह को निर्देश दिये है कि एक डिस्प्ले बोर्ड घंटाघर चौराहा, एक डिस्प्ले बोर्ड नगर पालिका परिसर, एक डिस्प्ले बोर्ड बस स्टेण्ड चौराहा एवं एक डिस्प्ले बोर्ड महाराणा प्रताप चौक पर लगाया जाये ताकि जनसामान्य नागरिक मतगणना परिणाम सीधे डिस्प्ले बोर्ड पर देख सकें। डिस्प्ले बोर्ड संबंधित स्थलों पर लगाये जाने की कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल अवगत करायें। उन्होंने कहा निर्वाचन कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये विशेष प्राथमिकता दी जाये।

मतगणना 03 दिसम्बर को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

दमोह : 28 नवंबर 2023

            विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना कार्य 03 दिसम्बर 23 को प्रात: 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में संपन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्रवार नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी, व्ही.व्ही.पेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ कर्मचारियों को  नियुक्त किया हैं। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन मतगणना पश्चात व्ही.व्ही.पेट की पर्चियां निकालकर बड़े काले लिफाफे में रखी जाकर सीलिंग एवं बैटरी निकालने का कार्य किया जाये। मतगणना स्थल में प्रात: 6 बजे उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।

            कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया के लिये नायब तहसीलदार वृन्देश पाण्डे को नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी, व्ही.व्ही.पेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग के लिये एमपी स्टेट एण्ड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक नीरज बड़ा को प्रभारी अधिकारी एवं कृषि उपज मण्डी के सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार जिजोतिया को सहायक अधिकारी बनाया है।

            विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह के लिये नायब तहसीलदार सोनम पाण्डे को नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी, व्ही.व्ही.पेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल खण्ड दमोह उपयंत्री उत्कर्ष बोहरे को प्रभारी अधिकारी एवं खनिज विभाग के खनि निरीक्षक सुनीत सिंह राजपूत को सहायक अधिकारी बनाया है।

            विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा के लिये नायब तहसीलदार राजेश साहू को नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी, व्ही.व्ही.पेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग के लिये लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण उपयंत्री विवेक व्यास को प्रभारी अधिकारी एवं कृषि उपज मण्डी जबेरा के सहायक उपनिरीक्षक जयंत केशरवानी को सहायक अधिकारी बनाया है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com