भोपाल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए , बैठक में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना , अपर मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ. राजेश राजौरा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे l
भोपाल– पुलिस अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रमुख निर्देश।पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों में बेहतर कार्य के प्रयास करें।प्रत्येक तरीके के अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण हो।मध्य प्रदेश को अपराध नियंत्रण में वर्तमान स्तर को दुरुस्त करना है। ओरछा उज्जैन और अन्य नगरों में धार्मिक मेलों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना है।
जिला स्तर पर भी पुलिस बैंड हो , पुलिस बैंड से कार्यक्रमों की गरिमा बनती है , इस नाते इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए। पुलिसकर्मियों सहित होमगार्ड जवानों और स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिया जा सकता है एएसआई से एसआई और एसआई टीआई स्तर के प्रमोशन 15 दिन में होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन मिलता रहे,वे कार्य और दायित्व अच्छे से करते रहें।पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का निराकरण हो।पुलिस थानों की सीमाओं के संबंध में युक्ति उपकरण किया जाए विसंगतिया दूर की जाए।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..