दमोह जिले की पथरिया विधानसभा की ग्राम पंचायत सीता नगर से है
जहां पर सभी ग्राम वासियों ने मिलकर के श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया आयोजन के मुख्य जजमान सभी ग्रामवासी बने एवं ग्राम वासियों ने मिलकर के सीता नगर में स्थित खेर माता मंदिर पर श्रीमद् भागवत का आयोजन करवाया एवं सभी ग्राम वासियों ने मिलकर के श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया
जिसमें कथा व्यास शालिग्राम जी महाराज (धनगौर) वाले के मुखारविंद से आज श्रीमद् भागवत कथा का तृतीय दिवस संपन्न हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि महाभारत के योद्धा अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित महाराज परीक्षित जी को तक्षक सर्प डसने श्राप लगा था जिसमें परीक्षित महाराज की मुक्ति का कोई उपाय नहीं बताया था कि 7 दिन में परीक्षित महाराज की मुक्ति किस प्रकार हो तब परीक्षित महाराज जी गंगा के तट पर गए जहां पर बड़े-बड़े संत महात्मा अपने शिष्यों के साथ वहां पधारे परंतु कोई यह नहीं बता पाया कि तक्षक सर्प पर डसने के श्राप से परीक्षित की मुक्ति कैसे होगी तब भगवान श्री कृष्ण के परम लाडले श्री सुखदेव जी भगवान जो भगवान की चिन्मय झांकी का दर्शन कर रहे समाधि में लीन थे उनके लिए एकाएक ऑटोमेटिक उनके हृदय में प्रेरणा होती कि चलो प्यासे को पानी पिलाते हैं
मतलब परीक्षित को कथा सुना करके परीक्षित की मुक्ति का उपाय बताने के लिए सुखदेव जी महाराज वहां पहुंचे एवं श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर करके परीक्षित की मुक्ति हुई एवं परीक्षित के लिए बैकुंठ धाम पहुंच गए
श्रीमद् भागवत कथा ही मुक्ति का सर्वश्रेष्ठ एक उपाय है
उन्होंने यह भी बताया की कथा तो बहुत होती हैं परंतु कथा वही है जैसे सुनकर लोग अपने जीवन में उतार ले व कथा को सुनकर के अपने जीवन में एक परिवर्तन लाए तो ही कथा सुनने का मतलब है नहीं तो कथा का एक मतलब और होता है परिवर्तन कथा सुनने के बाद आप अपने जीवन को परिवर्तन कर लें इस प्रकार के नाना प्रकार के उद्बोधन परम पूज्य व्यास जी महाराज ने ब्यास मंच से दिए जैसे सुनकर के ग्रामीण जन बहुत प्रसन्न हुए एवं अपने जीवनवा मन को भगवान के चरणों में लगा करके अपने जीवन को यापन करेंगे सभी ग्राम वासियों ने मिलकर के कथा में बढ़-कर के हिस्सा लिया धर्म लाभ अर्जित किया l
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..