बुंदेली जलवा महोत्सव आज…

Spread the love

बुंदेली जलवा महोत्सव आज
दमोह का बहु प्रतीक्षित बुंदेली जलवा महोत्सव का आयोजन दमोह के तहसील ग्राउंड परिसर में 19 दिसंबर दिन मंगलवार को शाम 4:00 बजे से किया जा रहा है इस बुंदेली जलवा महोत्सव के तेरहवें आयोजन में देश के ख्याति प्राप्त कलाकार जो कलर्स, ज़ी टीवी एवं सोनी टी व्ही में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं वो खास तौर पर हिस्सा ले रहे हैं इनकी विशेष प्रस्तुतियां आज आकर्षण का केंद्र होंगी इनमे खास तौर पर ओडीसी फायर डांस के साथ गोरा सांची बता कैसे भओ भोले बाबा से ब्याव…..के गायक संतोष बसदेवा भी इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देंगे वह बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोकगीत गायक जित्तू खरे यहां पर धार्मिक राई की प्रस्तुति देंगे पारिवारिक माहौल में इस महोत्सव का आयोजन होगा महिलाओं को बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है,संपूर्ण परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है कार्यक्रम के आयोजक संजय सरवारिया ने दर्शकों से कार्यक्रम में समय से पहुंचने की अपील की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com