बुंदेली जलवा महोत्सव आज
दमोह का बहु प्रतीक्षित बुंदेली जलवा महोत्सव का आयोजन दमोह के तहसील ग्राउंड परिसर में 19 दिसंबर दिन मंगलवार को शाम 4:00 बजे से किया जा रहा है इस बुंदेली जलवा महोत्सव के तेरहवें आयोजन में देश के ख्याति प्राप्त कलाकार जो कलर्स, ज़ी टीवी एवं सोनी टी व्ही में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं वो खास तौर पर हिस्सा ले रहे हैं इनकी विशेष प्रस्तुतियां आज आकर्षण का केंद्र होंगी इनमे खास तौर पर ओडीसी फायर डांस के साथ गोरा सांची बता कैसे भओ भोले बाबा से ब्याव…..के गायक संतोष बसदेवा भी इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देंगे वह बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोकगीत गायक जित्तू खरे यहां पर धार्मिक राई की प्रस्तुति देंगे पारिवारिक माहौल में इस महोत्सव का आयोजन होगा महिलाओं को बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है,संपूर्ण परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है कार्यक्रम के आयोजक संजय सरवारिया ने दर्शकों से कार्यक्रम में समय से पहुंचने की अपील की है।
बुंदेली जलवा महोत्सव आज…

More Stories
अपनी ही पार्टी को आईना दिखाना विधायक को पढ़ा भारी..
दमोह बना एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट में अग्रणी, पशुपालन को मिलेगा नया आयाम:
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज अजबधाम आयेंगे राज्यमंत्री पटैल..CM मोहन यादव का जिले में आयोजित कार्यक्रमों का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जारी..