सांसदो के निलंबन की बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन…

Spread the love


सांसदो के निलंबन की बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन
दमोह। केन्द्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की निरकुंश सरकार द्वारा विपक्षी दलो के 143 सांसदो के निलंबन की बहाली को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एवं म.प्र. विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री पं.जबाहर लाल नेहरू के चित्र को यथावत लगाये जाने को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का रवैया तानाशाही है भाजपा सरकार द्वारा दोनों सदनो में इतने सांसदो निलंबन करना भारत के इतिहास की पहली घटना है जिससे भारत के लोकतंत्र की छवि खराब हुई है निलंबित सांसदो की बहाली की जाये। सतीश जैन, मनु मिश्रा, संजय चौरसिया, लालचंद राय, रजनी ठाकुर, कमलेश उपाध्याय, आशीष पटेल, पवन गुप्ता, कोमल अहिरवार, संजय सेठ, राशु चौहान, हेमंत पटेल, नंदे चौरसिया, अरूण मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, अमित बुधौल्या, दिनेश रैकवार, मंजीत यादव ने भी कहा कि भाजपा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को याद ही नहीं करना चाहता जिन्होंने इस देश के प्रति बलिदान दिये प्रजातंत्र की खातिर त्याग किये उन्ही की तस्वीर ही विधानसभा से हटवा रही है उनकी मांग है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर यथावत लगाई जाये इस अवसर पर प्रफुल्ल श्रीवास्वत, अजय जाटव, विजय बहादुर, सुनील आंनंद, अभिषेक डिम्हा, अरूण दुबे, गीता ठाकुर, राजू बगीरा, गोपाल मासाब, हेमराज शैलेन्द्र सिंह, अमर सिंह, मुन्ना बंशकार दशरथ अहिरवार, लोकेन्द्र सींग सहित अनेको कांग्र्रेसजनो की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com