गर्भवती महिलाओ को हितलाभ में परेशानी न आये – कलेक्टर अग्रवाल

Spread the love

डिलेवरी डेटा गैप को सप्ताह दौरान पूर्ण कराने के दिये निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

दमोह : 22 दिसम्बर 2023

            जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास से जुड़ी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी सहित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास से जुड़े जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

            कलेक्टर अग्रवाल ने स्वास्थ्य समीक्षा के दौरान ए.एन.सी. डेटा का रिव्यू करने, उच्च जोखिम गर्भावस्था चिन्हांकन में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने शिशु स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार लाने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की समन्वित बैठक करने निर्देशित किया।

उपस्वास्थ्य केन्द्रवार डाटा का करें विश्लेषण

            कलेक्टर अग्रवाल ने मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की  समीक्षा करते हुए ब्लॉकवार सी.बी.एम.ओ. से मातृ स्वास्थ्य के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। चर्चा दौरान ए.एन.सी. पंजीयन बढ़ाने, उच्च जोखिम गर्भावस्था चिन्हांकन में सुधार लाने तदानुसार समुचित उपचार सेवा प्रदाय करने के निर्देश दिये।   

            उन्होने सीबीएमओ से कहा उपस्वास्थ्य केन्द्रवार डाटा का विश्लेषण कर पंजीयन बढ़ायें एवं गर्भावस्था दौरान चार जांचें सुनिश्चित करने अपेक्षित कार्यवाही की जाये।

ब्लड स्टोरेज यूनिट आरंभ करने दिये निर्देश

            कलेक्टर अग्रवाल ने सीवियर एनीमिक गर्भवती महिलाओं को सुलभ रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही रक्तदान किया जा सके, इस हेतु जबेरा सीबीएमओ एवं हटा सीबीएमओ को ब्लड स्टोरेज यूनिट आरंभ करने के निर्देश दिये। गर्भवती महिलाओं को हितलाभ में परेशानी न आये इस हेतु उन्होंने डिलेवरी डेटा गैप को सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश सभी सीबीएमओ को दिये।

            उन्होंने कहा  खंड स्तर से प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय रेफर की गई गर्भवती महिलाओं को बिना विलंब के प्रसूति सहायता योजना के तहत हितलाभ दिया जा सके इसके लिए ऐसी समस्त गर्भवती महिलाओं का डेटा एम.सी.पी. कार्ड में पूर्ण रूप से भरा हो इसकी निगरानी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक रखें। आशा, ए.एन.एम. अनुसार पेंडिग केश निकालें, डेटा फिल कराकर जिला चिकित्सालय में भेजें ताकि पोर्टल पर एन्ट्री कर हितग्राहियों को लाभ समय पर दिया जा सके।

            समीक्षा दौरान आयुष्मान कार्ड वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान मित्र को निर्देश दिये कि पंचायतवार डेटा निकालें, कितने पात्रताधारी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने है, वितरण हेतु कितने कार्ड बाकी है। ई-के.वाई.सी. कराकर कार्ड का वितरण करायें।

            राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा दौरान समन्वयक को निर्देश दिये कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रावास के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित किया जाए।

            टीकाकरण कार्य की समीक्षा दौरान पथरिया सीबीएमओ ने बताया कि जेरठ, झागर, पिपरिया चंपत उपस्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम. न होने की वजह से हायर्ड वैक्सीनेटर के माध्यम से टीकाकरण कार्य करा लिया गया है। पोर्टल में एन्ट्री न होने के कारण पूर्ण टीकाकरण उपलब्धि में कमी दिख रही है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com