ग्राम आम चोपड़ा बस्ती बैठक संपन्न अयोध्या श्री राम मंदिर से आए अक्षत पत्रक का होगा वितरण…

Spread the love

दमोह – संपूर्ण भारतवर्ष में अयोध्या श्री राम मंदिर से आए अक्षत पत्रक  1 जनवरी से 15 जनवरी तक वितरण करने एवं संपूर्ण देश प्रदेश एवं दमोह में भी अक्षत पत्रक वितरण किए जाने हैं इसी तारतम में आज ग्राम आम चोपड़ा दुर्गा माता मंदिर पॉलिटेक्निक कॉलेज की समीप एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 1 से 15 जनवरी तक अक्षत पत्रक एवं 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं जानकारी दी गई सभी कार्यकर्ता  मातृशक्ति ग्राम निवासियों द्वारा अक्षत पत्रक हर प्रत्येक घर में वितरण किया जाए ऐसी योजना तैयार की गई जिसमें दुर्गेश मिश्रा , सोनी मैडम , प्रीति बर्मन , राजकुमार पटेल , पंडित दीपक तिवारी , राजू जी भाईसाहब , रामजी चौबे , दिलीप राय , पंडित मुन्ना गौतम की उपस्थिति रही l

प्रत्येक बस्ती मंदिर में कार्यक्रम की रूपरेखा..

16 जनवरी को सुंदरकांड , 17 जनवरी को महाआरती , 18 जनवरी को भजन कीर्तन सत्संग , 19 जनवरी को मातृशक्ति के कार्यक्रम , 20 जनवरी को हनुमान चालीसा , 21 जनवरी को प्रभात फेरी और 22 जनवरी को प्रत्येक मंदिर में लाइव टेलीकास्ट श्री राम मंदिर अयोध्या का करने का आयोजन किया गया है l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com