मांझी समाज को यदि आरक्षण लेना है तो सरकार से छीन कर लेना होगा- संत गोपाल नन्द गिरी महाराज..

Spread the love

भोपाल में मांझी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक में जुटे प्रदेश भर के स्वजातीय बंधु

भोपाल। मां बीजासेन माता मंदिर सुल्तानाबाद कोटरा भोपाल के प्रांगण में मांझी समाज को एकजुट करने एवं मांझी महापंचायत समिति के गठन, भोपाल में भगवान निषादराज महाराज की प्रतिमा स्थापित करने, मांझी समाज को आरक्षण, मांझी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे स्वजातीय बंधुओं को संरक्षण सहित लगभग एक दर्जन विषयों को लेकर आयोजित बैठक में

भोपाल,उज्जैन,होंशगाबाद,सागर,दमोह,जबलपुर,गंजबासौदा,देवास, दतिया ,विदिशा,कटनी, छतरपुर, इन्दौर सहित प्रमुख जिलों से मांझी समाज के स्वाजातीय बंधुओं की बैठक आयोजित की गई। जिसकी मुख्य अतिथि मांझी समाज की वरिष्ठ पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मछुआ कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला रैकवार, बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संत गोपाल नन्द गिरी जी महाराज, विशिष्ट अतिथि बीजासेन माता मंदिर की संरक्षिका कृष्णा बाथम, मंदिर समिति अध्यक्ष पार्वती सोंधिया के द्वारा मां बीजासेन और रैकवार समाज के आराध्य देव निषादराज जी महाराज और केवटराज जी महाराज का पूजन अर्चन कर विधिवत बैठक का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बैठक का स्वागत भाषण युवा रैकवार मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोंटी रैकवार के द्वारा रखा गया। बैठक की मुख्य अतिथि मांझी समाज की वरिष्ठ पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मछुआ कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला रैकवार ने मांझी समाज की एकता पर ज़ोर देते हुए कहा है कि मांझी समाज के कल्याण के लिए सामाजिक एकता बेहद ज़रूरी है। यदि समाज का कल्याण करना है। तो हमारे लिए समाज के नए-नए युवाओं आगे लाना होगा जो एक क्रांतिकारी की तरह समाज को एकजुट करने का आंदोलन चलाएं।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय संत गोपाल नन्द गिरी जी महाराज ने मांझी समाज की बैठक में अपने ओजस्वी विचार रखते हुए मांझी समाज से आव्हान करते हुए कहा है कि अपने अधिकारों को जब तक लड़ना नहीं सीखोगे तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले एक समय हुआ करता था कि जब बच्चे को दूध पीना है। तो वह रोता था फिर मां दूध पिलाती थी लेकिन अब बच्चे को यदि दूध पीना है तो वह रोता नहीं है बल्कि बच्चा अपनी मां के बालों को नोचता है तब मां दूध पिलाती है। तो इसी तरह यदि मांझी समाज को आरक्षण देना है तो सबसे पहले विभिन्न संगठनों मे विभाजित समाज को एकत्रित होकर सरकार के बालों को नोचना होगा तब आरक्षण सरकार देगी यदि हमने सरकार को नहीं घेरा तो आरक्षण मिलने वाला नहीं है। उज्जैन से भोपाल पधारें समाज के जांबाज सिपाही राकेश बाथम ने कहा है कि हर जौर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। उन्होंने मांझी समाज के विभिन्न संगठनों के मुखियाओं से हाथ जोड़कर आव्हान किया है कि समाज हित में सभी संगठनों का विलय कर एक होना बेहद ज़रूरी है। यदि हम सब एक हो गए तो हम किसी की भी ईंट से ईंट बजा देंगे। सागर के मनोज रैकवार ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए जहां पर भी जरूरत होगी वहां काम करूंगा भोपाल में आयोजित बैठक में जिस तरह समाज पहली ही बैठक में संगठित हुआ है तो आने वाले समय में समाज और मजबूत होगा। जबलपुर की समाज सेविका भूमा रैकवार ने कहा है हमारे लिए यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो एक दूसरे की टांग खींचना बंद करनी होगी। पुरानी बुराईयों को भुलाकर यदि हम हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ें तो हमारी समाज मजबूत होगा। भोपाल के हरगोविंद रैकवार ने कहा कि बीजासेन माता मंदिर पर रैकवार समाज के आराध्य देव भगवान निषादराज जी महाराज की स्थापना करनी है। साथ ही मंदिर की जमीन को भी संरक्षित करना है और पर्यटन की दृष्टि से हमारे लिए मां बीजासेन मंदिर प्रांगण की कार्ययोजना बनानी है। भोपाल की मांझी समाज की टीम समाज को एकजुट करने के लिए अपना पूरा सहयोग देगी। बैठक में देवास के नीलेश वकील साहब, सागर के दिलीप वावू रैकवार, दतिया से भारती मांझी, छतरपुर से रवि रैकवार, गंजबासौदा से वैजयंती रैकवार ने भी समाज को एकजुट करने अपने विचार रखे।
इस दौरान प्रदेश स्तरीय बैठक का सफल संचालन समाज के वरिष्ठ संतोष रैकवार एवं आभार समाज के वरिष्ठ महेश बाथम के द्वारा व्यक्त किया गया।
इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप राष्ट्रीय संत गोपाल नन्द गिरी जी महाराज, मछुआ कल्याण वोर्ड की पूर्व अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त समिति की संरक्षक शकुंतला रायकवार,राकेश वर्मा उज्जैन,समिति की अध्यक्ष पार्वती सोंधिया ,समिति की संस्थापक कृष्णा बाथम ,मोंटी रायकवार दमोह ,संतोष रायकवार ,दिलीप बाबू रायकवार ,मनोज रायकवार, रम्मू रायकवार सागर,खेमचंद्र रायकवार उज्जैन,वकील साहब देवास,भूमा रायकवार जबलपुर, भारती मांझी दतिया,राजेश कीर भोपाल, जयंती रायकवार गंजबासोदा,मूलचंद रायकवार अवर सचिव मंत्रालय ,हरगोविंद रायकवार मंत्रालय,भागवत रायकवार ,महेश दयाल बाथम डीएसपी ,द्वारका बाथम ,महेश बाथम ,दीनू बाथम ,रामहेत बाथम,सतीश रायकवार ,नारायण रायकवार ,हरदयाल रायकवार,राजेंद्र रायकवार,डालचंद बाथम ,कैलाश बाथम ,प्रहलाद बाथम ,अंश किरण बाथम बाथम,रेणु बाथम,मंजू रायकवार ,कविता रायकवार, सुनीता बाथम,आदि सामाजिक बंधुऔ की मौजूदगी रही

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com