दमोह। प्रतिवर्षानुसार समिति द्वारा आम सभा एवं मिलन समारोह दमोह के अंबेडकर भवन कचौरा शॉपिग सेंटर में श्री भगवान दास चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें आमंत्रित मुख्या अतिथि के रूप में दमोह के लोकप्रिय विधायक माननीय जयंत मलैया उपस्थित हुए भारी संख्या में पधारे समिति के सम्माननीय सदस्य गणों एवं पदाधिकारी ने पुष्पहारों से मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों स्वागत किया। इसी दौरान कोरोना काल के समय डॉक्टर मोहन सिंह आदर्श द्वारा जनहित एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम 2023 में डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय विशिष्ट सेवा अवार्ड से पुरस्कृत किया गया जो समाज के लिए बड़े गौरव की बात है,समिति संगठन द्वारा उनको साल-श्रीफल से कार्यक्रम में सम्मानित किया गया और अपेक्षा की गई कि इसी तरह सामाजिक कार्य करते रहें।
बैठक में समिति के वर्ष भर के कामकाज की समीक्षा की गई जिसमें हिम्मत प्रसाद अहिरवाल कोषाध्यक्ष द्वारा ऑडिट रिपोर्ट पत्रक नफा नुकसान एवं लेनदेन पत्र प्रस्तुत किए गए। उपस्थित सम्माननीय सदस्यों द्वारा लेखा-जोखा अवलोकनकर ध्वनि मत से पुष्टि की गई समाज के उत्थान को रोकने में बाधक नशा यदि के रोकथाम एवं समाज में फैली पुरानी कुरीतियों के संबंध में चर्चा कर समिति के सदस्यों द्वारा समाज सुधार हेतु विशेष पहल की जाने हेतु बात रखी गई।साथ ही निचली पंक्ति के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अथक प्रयास किया जावे एवं समाज के ऊपर हो रहे अन्याय की रोकथाम के लिए उनका सहयोग किया जाए शासन प्रशासन से मदद ली जावे समाज के उत्थान के लिए संभव प्रयास किये जावे अधिक से अधिक लोगों को समिति संगठन से जोड़ा जावे कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि माननीय जयंत मलैया द्वारा समिति के कार्यों की सराहना की और हर संभव सहयोग करने हेतु अस्वस्थ किया गया। समिति अध्यक्ष श्री भगवान दास चौधरी द्वारा समिति संगठन को मजबूत बनाने में सभी साथियों से सहयोग करने की अपील की गई। समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री रामनाथ अहिरवार द्वारा संबोधित किया गया जिसमें सभी को एकजुट रहने की अपील की गई। इस अवसर पर डॉक्टर मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हमें शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया है जिस पर विशेष पर बल देने की आवश्यकता है समाज के कर्मचारियों और बुद्धिजीवियों एवं आर्थिक रूप से मजबूत सामाजिक बंधुओं को चाहिए कि अपने क्षेत्र के किसी एक गरीब परिवार के बच्चे का चयन करें और उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी लेवे तब समाज में प्रगति होगी एवं सामाजिक संगठनों को इस और ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही जिसमें पारस नाथ चौधरी, प्यारेलाल भारती, एचएल अहिरवार, डॉक्टर हीरालाल अहिरवार, धनीराम अहिरवार, केसी अहिरवार, मदन सुमन, भूप सिंह अहिरवार, हेमराज पार्षद, राजेंद्र सुमन, बाबूलाल अहिरवार, संतुलाल रोहित, बाबूलाल अहिरवार, मुन्नालाल मुकदम, तीरथ प्रसाद, मुन्नालाल अहिरवार, रमेश अहिरवार, मुलायम चंद्र अहिरवार, रामलाल रोहित, एमएल अहिरवार, कृष्णा राज, सोहनलाल अहिरवार, एफएल अहिरवार, वीरेंद्र जाटव, संदीप चौधरी, इंजीनियर अमित कुमार, आसाराम चौधरी गणेश जाटव पार्षद, मुन्नीलाल अहिरवार, रामलाल रोहित, आरडी अहिरवार, हरगोविंद अहिरवार कार्यक्रम का आभार रामेश्वर चौधरी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी दमोह द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन गंगाराम अहिरवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा माना गया।
More Stories
बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..
भागवत कथा सुनने और हरि नाम लेने से जीव मोक्ष के साथ हरि के धाम जाता है: किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो~5 का विमोचन रायपुर मेँ सम्पन्न हुआ..