अधिक से अधिक सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण कराया जाये
दमोह : 10 जनवरी 2024
सी.एम. हेल्पलाईन (181) पोर्टल पर जिले के राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील स्तर पर सी.एम. हेल्पलाईन शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन 11, 12 एवं 13 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से तहसील दमोह, दमयंतीनगर, पटेरा, हटा, बटियागढ़, पथरिया, तेंदूखेड़ा एवं तहसील जबेरा के तहसील कार्यालय परिसर में किया जायेगा।
अपर कलेक्टर मीना मसराम ने तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है। उन्होंने तहसील दमोह एवं दमयंतीनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह आर.एल. बागरी, पटेरा के लिए डिप्टी कलेक्टर दमोह महेन्द्र गुप्ता, हटा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा रीता डहेरिया, बटियागढ़ के लिए संयुक्त कलेक्टर दमोह अविनाश रावत, पथरिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया निकेत चौरसिया, तेंदूखेड़ा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तेंदूखेड़ा ब्रजेश कुमार सिंह तथा तहसील जबेरा के लिए संयुक्त कलेक्टर दमोह पियुष भट्ट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
अपर कलेक्टर मीना मसराम ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों से कहा है जिले के प्रत्येक तहसील कार्यालय में राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाईन दिसम्बर 2023 तक की लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर आयोजित किये जायें। इन शिविरों में राजस्व और सामान्य प्रशासन विभाग की दिसम्बर माह तक की समस्त लंबित शिकायतों के संबंधित शिकायतकर्ताओं को बुलाया जाए। शिविरों में तहसील कार्यालय का समस्त स्टाफ, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। इन तीन दिवसीय शिविर में अधिक से अधिक सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण कराया जाए।
लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल ने इस संबंध में बताया शिविर लगातार तीन दिनों तक चलेंगे। तहसील एवं एसडीएम कार्यालय से संबंधित शिकायतकर्त्ता तहसील के कैम्पों में आकर समस्याओं का निराकरण करवा सकेंगे।
More Stories
बांदकपुर धाम में बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का हुआ जश्न..
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..