गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जनपद पंचायत सभागार में बैठक संपन्न एसडीएम बृजेश सिंह की रही उपस्थिति..

Spread the love

दमोह : 10 जनवरी 2024

            आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को उत्साह के साथ गरिमा मय मनाने हेतु जनपद पंचायत सभागार में नवागत एसडीएम बृजेश सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामेश्वर पटेल, तहसीलदार विवेक व्यास की विशेष मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को उत्साह के साथ मानने के लिए महत्वपूर्ण  बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें पुरस्कार वितरण, मिष्ठान वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन व उसमें निर्णायक टीम का गठन सहित सभी शालाओं के  प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार वितरण आदि पर चर्चा की गई।

            बैठक में परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया, मंडी इंस्पेक्टर मेहपाल सिंह, विद्युत विभाग प्रभारी एम एस महतो, बीआरसी प्रवेंद्र वैघ, सरपंच शिवलाल धुर्वे, राजेश सिंघई, रविशंकर वाजपई, बंटी दुबे, सहारा ठाकुर, त्रिलोक सिंह लोधी, मयंक जैन, किशोरी सेन, डी.आर. नामदेव  सहित अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com