दमोह – लायंस क्लब एवं लायंस क्लब दमयंती के सौजन्य से शासकीय कन्या हाई स्कूल अभाना में दो सौ
छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर वितरण का भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम आयोजित
किया गया। भीषण ठंड में लायंस क्लब परिवार दमोह द्वारा स्वेटर पाकर
छात्राओं के चेहरे खुषी से चमक उठे। विद्यालय की छात्राओं के सर्वांगीण
विकास हेतु जिले के राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त प्राचार्य डॉ. आलोक
सोनवलकर द्वारा कठिन परिश्रम करने के परिणाम सामने आ रहे हैं। कार्यक्रम
का शुभारंभ दीप प्रज्ज्लवन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। कन्या हाई
स्कूल अभाना की छात्राओं ने समूह गीत ‘‘हम सब भारतीय’’ की सुंदर
प्रस्तुति दी। लायंस क्लब दमोह की ओर से अध्यक्ष लायन सुधीर असाटी,
दमयंती क्लब अध्यक्ष लायन राजीव बुधवानी एवं लायन राजेन्द्र अग्रवाल ने
कार्यक्रम को संबोधित किया और शाला में किये जा रहे बहुआयामी नवाचार की
सराहना की। कार्यक्रम में लायंस क्लब की ओर से निषांत चौरसिया, दिलीप
जैन, सनमीत सिंह जुनेजा, अरूण गुजराती, कविष ताम्रकार, अक्षय नामदेव,
नीलमणि तिवारी, राजीव शुक्ला, प्रगति अवस्थी, मेघा गुप्ता नीलम यादव, सी.
खरे, बृजेन्द्र सिंह, सतीष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में छात्राओं एवं
विद्यालय स्टॉफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सुषील
श्रीवास्तव ने किया। राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
सभी छात्राओं ने ईमानदारी से पढ़ाई में कठोर परिश्रम करने का अनूठा संकल्प
भी लिया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..