स्कूल की 10 फीट ऊंची बाउन्ड्री से कूंद कर भाग रहे छात्र-छात्राएं वीडियो हुआ वायरल हो सकती है बड़ी दुर्घटना..

Spread the love

मामला मडियादौ हाई सेकण्डरी स्कूल का ……..

हटा/- देश और प्रदेश में प्राथमिक, हाई व उच्चतर स्कूलों को बेहतर बनाये जाने के लिए अनेकोनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए स्कूलों को डिजीटल भी बनाया जा रहा है। बच्चें पढा़ई लिखाई करके आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें इसके लिए भी सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चों की पढाई के लिए लाईब्रेरी, लेब व डिजीटिलाईजेशन जैसी बहुत सारी सुविधायें दी जा रही है और सरकार भी स्कूलों में सुविधाओं के लिए अनेकों रूपयों खर्च कर रही है।

लेकिन वहीं ये सभी सुविधाआंे छात्र-छात्राओं के लिए बौनी साबित हो रही है। बच्चे स्कूल तो जा रहे हैं लेकिन समय से पहले ही स्कूल से भाग जाना उनके भविष्य के लिए घातक साबित हो सकता है। बच्चों द्वारा नाम न बताये जाने की शर्त पर बताया कि स्कूल में शिक्षकों द्वारा सही ढंग से पढ़ाई नही कराई जा रही है, पीरियड भी समय से नहीं लिए जा रहे है तो इस कारण बच्चों को स्कूल से भागने के मजबूर होना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला दमोह जिले के जनपद हटा अंतर्गत आने वाले हायर सेकेण्डरी स्कूल मड़ियादौ का सामने आया है जिसमें बहुत सारे छात्र-छात्राऐं स्कूल से समय के पहले ही भाग रहे हैं। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जन भर छात्र-छात्राऐं स्कूल की बाउन्ड्री से कूंदते हुए नजर आ रहे हैं। स्कूल के चारों तरफ बनी हुई बाउन्ड्री लगभग 10 से 12 फीट ऊंची है। अब इतनी ऊंचाई छात्र-छात्राओं का कूंदने से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है, किसी के हांथ पैर में चोट आ सकती है तो किसी के सिर में भी गंभीर चोंटें आ सकती है, गंभीर चोटें आने से बच्चों की जान पर भी खतरा आ सकता है। अब इसे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही कहें या फिर छात्र-छा़त्राओं की लापरवाही कहें, यह एक गंभीर मामला है।
शीघ्र ही शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कर्मचारियों के साथ साथ छात्र-छात्राओं को कड़े से कड़े नियमों का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया जाना चाहिए।
इस संबंध में हमारे साथी पत्रकार ने जब स्कूल प्रभारी से बात करना चाही गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, तो वहीं बीईओ हटा द्वारा इस संबंध में बताया गया है कि मामला बहुत ही ज्यादा गंभीर है, शीघ्र ही स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जावेगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com