शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य ले-राज्यमंत्री पटेल…

Spread the love

बोतराई में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए राज्यमंत्री

दिलाई गई शपथ

दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी

दमोह : 13 जनवरी 2024

        प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  लखन पटेल बोतराई में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने ग्रामीणजनों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने आग्रह किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि जितने भी भारत सरकार की और मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं चल रही है, उन योजनाओं की एक तरीके से समीक्षा है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि आप सभी लोगों को योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है और यदि कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित है, तो शिविर में आवेदन दे सकता है, जिससे इसकी कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।

        राज्यमंत्री  पटेल ने कहा जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है, अब 5 साल हमें आपका काम करना है, आपको तकलीफ आए उसको दूर करने का काम करना है। मैं सभी का विधायक हूं, आप सब को जब भी मेरे लायक कोई काम हो, मुझे नि:संकोच याद करें, मैं कोशिश करूंगा कि आपका काम कर सकूं, क्योंकि सरकार ने मुझे आपके आशीर्वाद से मंत्री बनाया है। मुझे ताकत मिली है, वह आपकी सेवा करने के लिए मिली हैं।

        यात्रा के साथ आये अधिकारियों-कर्मचारियों ने शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारियां दी साथ ही अधिकारियों ने कहा जो व्यक्ति पात्र है और लाभ से वंचित है, अपना आवेदन करें उन्हें लाभांवित किया जायेगा। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शपथ दिलाई।

         इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड सहित रोजगार मूलक स्वरोजगार योजनाओं आदि की जानकारी दी गई। शिविर में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com