दमोह : 13 जनवरी 2024
कलेक्टर मयंक अग्रवाल देर शाम मड़ियादो पँहुचे। यहां उन्होंने बालिका छात्रावास और अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बालिका छात्रावास में छात्राओं से चर्चा की, छात्रावास व्यवस्थाओ का जायजा लिया। छात्रावास अधीक्षक ने यहां कम वोल्टेज की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर ने सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बालिका छात्रावास के उपरांत कलेक्टर अग्रवाल अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास भी पँहुचे। यहां बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ की। साथ ही छात्रों से उनके पाठ्यक्रम के विषय में चर्चा की। कलेक्टर अग्रवाल को यहां अधिकारियों ने बताया यह दमोह जिले का सबसे बेहतर अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास है, जिस पर कलेक्टर ने संतोष जाहिर किया । यहां अधीक्षक ने होस्टल में बाउंड्रीबाल, छत की मरम्मत और बोरबेल में कम जलस्तर की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने डीपीसी और अधीनस्थ अमले को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
मड़ियादो में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी, ग्रामीणों ने मड़ियादो बस्ती में संकीर्ण मार्ग पर अतिक्रमण हटाने, नालों पर बने स्टाप डेम के गेट लगवाने, वन्य जीवों से फसल को होने वाले नुकसान की समस्या और स्कूलों में संबल योजना से फीस शुल्क में छूट और सूची स्कूलों में चस्पा कराए जाने की मांग की।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार, डीपीसी मुकेश कुमार दिवेदी, बीआरसी हरीश चौधरी, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक संजय साहू, छात्रावास अधीक्षक ओमकार मिश्रा उपस्थित थे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..