भ्रष्ट सहायक सचिव पर हो कड़ी कार्यवाही, ग्राम में बढ़ रही अवैध शराब की ब्रिकी बंद कराने ग्रामवासियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा
दमोह। जनसुनवाई में पहुंचकर ग्राम ग्वारी के ग्रामवासियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर के नाम सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुए है जिससे कुछ व्यक्ति कुल 23 लोगों की मजदूरी का पैसा 15000 रूपये नहीं आए है तथा किश्ते पूरी आ गई है रिश्वत के तौर पर 23 लोगों से रिश्वत की राशि ली गई है सभी का इतना पैसा खाने के बाद भी मजदूरी का पैसा अब तक बांकि है मजूदरी का पैसा मांगने पर सहायक सचिव कमलेश पटैल कहते है कि तुम्हारी मजदूरी खाते में नहीं आयी तो हम क्या करें जबकि मजदूरी खातों में नहीं डाली गई।
लाखो रूपया खाकर चार पांच बिल्डिंग बनवा ली है तथा आस्था भवन पर भी अपना कब्जा कर लिया है। इस प्रकार पूर ग्राम के साथ धोखाधड़ी करके पैसा लूटा है और ठीक से बात तक नही करता है ऐसे भ्रष्ट सचिव को तत्काल निलंबित किया जाएं तथा ग्राम के मजदूरो की राशि प्रदान कराई जाएं। सहायक सचिव कमलेश पटैल पर शीद्य्र ही कार्यवाही की मांग की है। साथ ही बताया कि ग्राम में अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है जिस पर रोक लगाई जाएं ताकि गावं का वातारण शांति पूर्ण बना रहें एवं गावं में ज्यादा गाली गलौची एवं विवाद जैसी स्थिति निर्मित न हो आदि मांगों को लेकर ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालो में ग्रामवासी रामचरन चौधरी, बलीराम लोधी, खुमान लोधी, हेमराज रजक, विजय रजक, प्रभु रजक, धीर सींग, अर्जुन, निरपत, मन्नू पटैल, डालचंद, सरमन पटैल, भोला बसंल, कल्लन बंसल, निरपत अहिरवार, अन्नू बसंल, छोले लाल अहिरवार, रामा पटेल, हल्ले विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौपा एवं जल्द से जल्द भ्रष्ट सचिव पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर मांग की।
More Stories
बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..
भागवत कथा सुनने और हरि नाम लेने से जीव मोक्ष के साथ हरि के धाम जाता है: किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो~5 का विमोचन रायपुर मेँ सम्पन्न हुआ..