विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए विधायक जयंत मलैया…

Spread the love

ग्रामीणों को दी गई केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी

दमोह : 17 जनवरी 2024

            विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगातार भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। इसी के तहत आज विकसित भारत संकल्प यात्रा ईमलई पहुंची। यात्रा में आयोजित कार्यक्रम में दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया शामिल हुए। पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ईमलई में आयोजित शिविर में ग्रामवासियों से रूबरू हुए उनकी बातें व समस्याएं भी सुनी।

            इस अवसर पर प्रचार रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी और योजनाओं की जानकारी को ग्रामीणों ने उत्सुकता से सुना और योजनाओं से वंचित लोगों के द्वारा लाभ लेने के लिए शिविर में मौजूद विभाग अधिकारियों के पास आवेदन भी जमा किए गए। इस दौरान राजस्व, शिक्षा, पंचायत, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, अन्य विभाग अधिकारियों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। राजस्व अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।    

            इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्व मंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया ने उपस्थितजनों को शपथ दिलाई।     

            इस आयोजित शिविर में रमन खत्री, मनीष तिवारी, मोंटी रैकवार, संतोष रोहित, सतीश रानी, सरपंच रामरानी, उप सरपंच एडवोकेट रमेश श्रीवास्तव, पंचायत प्रतिनिध-जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन संतोष रोहित ने किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com