गंगा जमना पल्सेस से खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जून 2023 में लिए गए बटरी दाल के नमूने
राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की जांच में पाए गए अवमानक
दाल मिल संचालक को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अंतर्गत अपील करने हेतु
डी ओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस
दमोह : 17 जनवरी 2024
कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह माधवी बुधौलिया द्वारा 9 जून 2023 को फुटेरा वार्ड नं 5 दमोह स्थित गंगा जमना पल्सेस का निरीक्षण किया गया था। इस कार्यवाही में गंगा जमना पल्सेस से लिये गये बटरी दाल के नमूने को गुणवत्ता जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था।
अहिरवाल ने बताया राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार फुटेरा वार्ड नं 5 ,दमोह स्थित गंगा जमना पल्सेस से लिया गया बटरी दाल का नमूना अवमानक पाया गया है। जांच प्रतिवेदन में बटरी दाल में सीड्स विथ सीरियस डिफेक्ट्स की मात्रा 1.64 % पाई गई है जबकि बटरी दाल में इसकी मात्रा 1.0% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग दमोह के अभिहित अधिकारी (डी ओ ) राकेश अहिरवाल ने गंगा जमना दाल मिल संचालक को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के विरुद्ध अपील करने हेतु नियमानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 46 (4) के तहत नोटिस जारी किया है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..